सी एम दुबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर में गणित विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ किरण अवस्थी एवं रसायन विभाग के लैब टेक्नीशियन श्री मूलचंद सोनी के 42 वर्ष के कार्यकाल पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने के अवसर पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया विदाई
समारोह महाविद्यालय के सभागार में आयोजित किया गया जिसमें सी एम दुबे महाविद्यालय के शासी निकाय के अध्यक्ष डॉ संजय दुबे एवं प्राचार्य डॉ संजय सिंह के साथ महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे
इस अवसर पर विदाई समारोह को संबोधित करते हुए डॉ संजय दुबे जी ने कहा कि इनके कार्यकाल को सदैव याद रखा जाएगा एवं उनके कुशल कार्य क्षमता व उत्कृष्ट योगदान की सराहना की उन्होंने कहा कि यह सेवानिवृत्ति जरूर हुए हैं पर सेवा के दायित्व से सेवा निवृत नहीं हुए हैं उनके मार्गदर्शन एवं सहयोग की हमें हमेशा अपेक्षा रहेगी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संजय सिंह ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं कर्मचारियों ने उन्हें पुष्प माला शॉल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया
इसी के साथ रसायन विभागाध्यक्ष डॉ हर्षा शर्मा रसायन विभाग के सभी छात्र-छात्राओं साथ ही साथ गणित विभाग के प्राध्यापक श्रीमती रानू मोदी एवं छात्र-छात्राओं का सहयोग सराहनीय रहा इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ अंजलि चतुर्वेदी डॉ एस पावनी डॉ राजेश शुक्ला आदि के साथ अन्य सभी प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों भी उपस्थित थे