

पॉवर कंपनी अध्यक्ष डॉ. रोहित यादव के साथ महासंघ की द्विपक्षीय वार्ता संपन्न ::
संविदा नियमितिकरण, पुरानी पेंशन बहाली, तकनीकी भत्ता पर अतिशीघ्र निर्णय पर बनी सहमति
पॉवर कंपनी के आमंत्रण पर आज 8 जनवरी को महासंघ के पदाधिकारियों के साथ अध्यक्ष डॉक्टर रोहित यादव के साथ महत्वपूर्ण कर्मचारी मांगो पर द्विपक्षीय वार्ता संपन्न हुई।
बैठक में महासंघ प्रतिनिधियों द्वारा विभिन्न मांगो पर प्रस्तुत तथ्यों से अध्यक्ष डॉक्टर रोहित यादव ने सहमति प्रगट करते हुए संविदा नियमितिकरण, पुरानी पेंशन बहाली, तकनीकी भत्ता दिए जाने पर सहमति जताई ।
वहीं सभी कैडर के कर्मचारियों की शीघ्रातिशीघ्र पदोन्नति, चतुर्थ उच्चवेतनमान,केंद्रीयकृत वरिष्ठता सूची का पुनरीक्षण, टी ए टी डी की नियुक्ति में प्रशिक्षण की शर्त को हटाने, विभागीय JE, AO, AdO के विज्ञापन शीघ्र जारी करने, कर्मचारी पदों के रीस्ट्रक्चरिंग के सम्बन्ध में सम्बंधित विभागों को निर्देश दिए ।
बैठक में महासंघ की ओर से भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय मंत्री एवं उद्योग प्रभारी राधेश्याम जायसवाल, अभाविम सेवानिवृत्त महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण देवांगन प्रांतीय अध्यक्ष बी एस राजपूत, कार्यकारी अध्यक्ष संजय तिवारी, महामंत्री नवरतन बरेठ, संगठन मंत्री हरीश चौहान,शिवेंद्र दुबे संयुक्त महामंत्री नेहरू कश्यप, कोषाध्यक्ष तेज प्रताप सिन्हा, संविदा कर्मचारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष हरिचरण साहू उपस्थित रहे वहीं प्रबंधन की ओर से तीनों ही कंपनी के आला अधिकारी ट्रांसमिशन के सर्वश्री दीक्षित, श्री विनोद अग्रवाल, ट्रांसमिशन के श्री सतीश गजपाल, वित्त विभाग से श्री वाय बी जैन, जनरेशन से श्री हेमंत सिंह औद्योगिक संबंध अधिकारी श्री गोपाल खंडेलवाल सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे ।

