
महिला दावेदार सीमा सोनी हो सकती है कांग्रेस का चेहरा
बिलासपुर, चुनाव अचारसहिंता लगते ही चुनावी बिगुल बज चूका है | ऐसे में बिलासपुर पिछड़ा वर्ग आरक्षित होने के साथ दोनों पार्टी के दावेदार तेज़ी से टिकट की ज़ोर आजमाइश कर रहे है | बिलासपुर शहर कांग्रेस की पूर्व उपाध्यक्ष सीमा सोनी भी ऐसे में दावेदारी की है | श्रीमती सोनी शुरू से सामाजिक कार्यों में जुडी हुई है और पार्टी में लम्बे समय से कार्य कर रही है
