*GPM Police के फेसबुक पेज पर दिनांक 03 सितंबर 2024 को दोपहर 12.30 से*
*जीपीएम पुलिस के सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम*
*साइबर क्राइम रोकने जीपीएम पुलिस की अभिनव पहल*
साईबर अपराध को रोकने के लिए गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले की पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता नित नए प्रयास कर रहीं है तथा इसके लिए जिले में लगातार जन जागरूकता अभियान जारी है ताकि नागरिकों को साइबर अपराध से बचाया जा सके।
साइबर अपराध के विरुद्ध जन जागरूकता लाने में जुटी गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला पुलिस द्वारा अपने इसी प्रयासों के क्रम में साइबर फ्रॉड से जुड़ी नेटफ्लिक्स की मशहूर वेब सीरीज जामतारा और लापता लेडीज फिल्म के अभिनेता स्पर्श श्रीवास्तव को को गौरेला पेंड्रा मरवाही पुलिस के फेसबुक पेज पर 3 सितंबर 2024 को आमंत्रित किया है। अभिनेता स्पर्श श्रीवास्तव साइबर की पाठशाला में जीपीएम पुलिस के फेसबुक पेज पर दोपहर 12.30 लाइव रहते हुए नागरिकों को साइबर क्राइम एवं सुरक्षा से जुड़ी बातों को विस्तार से बताएंगे। यह पहला अवसर होगा जब एक फिल्म अभिनेता साईबर क्राइम से जुड़ी बातों की चर्चा पुलिस के फेसबुक पेज पर करेंगे।
*साइबर वर्ल्ड में आपकी सतर्कता ही आपका सुरक्षा कवच है*