

बिलासपुर
भगवान श्री परशुराम जी जन्मोत्सव के चार दिवसीय कार्यक्रम के प्रथम दिवस 28 अप्रैल सोमवार को कान्यकुब्ज ब्राह्मण विकास मंच छत्तीसगढ़ द्वारा नवनिर्मित आशीर्वाद भवन लोखंडी में विराजमान अंचल की प्रथम भगवान श्री परशुराम जी के भव्य प्रतिमा की महाआरती,पूजन एवं प्रसाद वितरण होगा
मंच के प्रदेश संगठन सचिव पं सुदेश दुबे साथी ने बताया कि सुबह 11 भगवान की महाआरती,पूजन, एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा एवं उपस्थित विप्र जनों का सम्मान किया जाएगा
पं सुदेश दुबे साथी
प्रदेश संगठन सचिव
कान्यकुब्ज ब्राह्मण विकास मंच छत्तीसगढ़

