युनुस मेनन रतनपुर

रतनपुर खूंटाघाट जलाशय में शुक्रवार को सुबह मछुआरे पंकज की लाश पानी मे तैरते देखी।तो इसकी सूचना आस पास के ग्रामिनो ने पुलिस को दी।जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।और लाश को पानी से बाहर निकाला।पिछले दिनों बुधवार को आंधी तूफान के दौरान खुटाघाट जलाशय मे नाव पलटने से
मछुआरे पंकज और राहुल डूब गए थे।जिसके बाद

जिसमें से राहुल बाहर आ गया लेकिन पंकज लापता हो गया।वही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम पिछले दो दिन से लापता व्यक्ति की तलाश में लगी रही ।लेकिन कुछ भी पता नही चल सका।वही शुक्रवार को सुबह ग्रामीणों ने पंकज की लाश डैम पर तैरती मिली।जिसके बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजवा दिया
