शुक्रवार की सुबह जांजगीर चांपा जिले के ग्राम बिर्रा में दुखद खबर सामने आई।जब कुंए में गिरने से 5 लोगो की मौत हो गई।बताया जा रहा है की घटना कुएं में लगी लकड़ी के गिर जाने से एक व्यक्ति कुंए में उतरा और वह वापस नहीं निकला।जिसके बाद उसे बचाने के प्रयास में बारी बारी चार लोग कुएं में गए ।

वो भी वापस नही लौटे।इस घटना के पीछे जो वजह सामने आ रही है वह बताया जा रहा है की लंबे समय से कुएं के ढके होने के कारण उसमे जहरीली गैस बन गई ।जिसके बाद जो लोग कुएं में उतरे वह उस गैस की चपेट में आ गए।और ये सभी लोगो की घुटन के कारण मौत हो गई।

इस घटना के बाद थाना बिर्रा क्षेत्र के किकिरदा गांव पुलिस मौके पर पहुंची।जिसके बाद सभी शव को बाहर निकाला गया।वही घटना पर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी शोक संवेदना व्यक्त की हे।

