-शहर के सभी प्रमुख चौक चौराहे और मोहल्ला में पहुँची पुलिस की फ्लैग मार्च
शांति पूर्ण मतदान और असामाजिक तत्व पर निगाह रखने शहर में फ्लैग मार्च
-सभी थाना चौकी में निकली पुलिस का फ्लैग मार्च

जिला बिलासपुर में आज दिनांक 01.05.2024 को अवीनाश कुमार शरण कलेक्टर बिलासपुर, रजनेश सिंह. भापुसे. पुलिस अधीक्षक बिलासपुर, बिलासपुर नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार के द्वारा लोकसभा निर्वाचन-2024 में -शांतीपूर्ण मतदान कराये जाने के उद्देश्य से फ्लैग मार्च पुलिस परेड़ ग्राउण्ड से प्रारंभ किया गया, जिसमें जिला के राजपत्रित अधिकारी, शहर के थाना/चौकी प्रभारी, चुनाव डियूटी हेतु दिगर राज्य / इकाई से आये सीपीएम, बल के अधिकारी एवं कर्मचारीगण, थाना पेट्रॉलिग, यातायात बल, जिला बल आर्म्स एम्युनेशन व साजो-समान, थाना व यातायात के पेट्रोलिंग वाहनों के साथ शहर के मुख्य मार्ग एवं चौक-चौराहो पर पैदल फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च के पूर्वा जिला निर्वाचन अधिकारी, कलेक्टर बिलासपुर एवं पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के द्वारा लोकसभा चुनाव में आमजनो को निर्भिक होकर अपने अपने घरो से निकल कर मतदान केन्द्रो में जाकर अपने मतो का उपयोग करने के दौरान किसी भी प्रकार को कोई रोके-टोक असमाजिक तत्वो द्वारा न करे, जिसके लिये आम जनता के दिलो सुरक्षा का पर्याप्त इंतेजाम के लिये बल की उपलब्धता होने का प्रदर्शित किया गया, ताकि मतदान शांतीपूर्ण से सम्पन्न हो सके।

फ्लैग मार्च में श्री उमेश कश्यप, अति पुलिस अधीक्षक (शहर) बिलासपुर, श्रीमती अर्चना झा. अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) बिलासपुर श्री अनुज अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) बिलासपुर, श्री नीरज चन्द्राकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, यातायात, सुश्री पुजा कुमार, भापुसे. नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली, श्री उमेश प्रसाद गुप्ता नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन, उप पुलिस अधीक्षक श्री संजय साहू, यातायात, उप पुलिस अधीक्षक अजाक श्री डी.आर. टण्डन, उप पुलिस अधीक्षक काईम श्री सिदार्थ बघेल, उप पुलिस अधीक्षक आईयुसीएडब्ल्यु सुश्री अनिता प्रमा मिंज, उप पुलिस अधीक्षक रक्षित केन्द्र श्रीमती मंजूलता केरकेट्टा, प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक ठाकुर गौरव सिंह, रक्षित निरीक्षक भूपेन्द्र गुप्ता, बिलासपुर सहित थाना के थाना /चौकी प्रभारीगण/अपने थाना के अधि/कर्म. व सीपीएमएफ बल के अराजपत्रित अधिकारी / कर्मचारीगण अत्यधिक संख्या में अपने अपने पेट्रोलिंग वाहनों में थे।


इसी तरह ग्रामीण थाना चौकी में भी CAPF व पुलिस का संयुक्त कारवाही किया गया और शांति व्यवस्था बनाने के साथ आपराधिक तत्व पर लगाम लगाने हेतु फ्लैग मार्च निकाली गई।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *