बिलासपुर, 28 अगस्त 2025 – कलेक्टर के निर्देश पर खाद्य विभाग की टीम ने बुधवार को शहर में अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेंडरों के उपयोग और पुनः रिफिलिंग करने वाले तीन संस्थानों पर बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान कुल 41 घरेलू गैस सिलेंडर, 5 नग बांसुरी (गैस रेगुलेटर पाइप) तथा 2 तौल मशीन (1 हैंगिंग, 1 इलेक्ट्रॉनिक) जब्त की गई।

अवैध गतिविधियाँ द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस (प्रदाय एवं वितरण विनियमन) आदेश 2000 के उल्लंघन के तहत पाई गईं। जप्त की गई सामग्री निम्न संस्थानों से बरामद की गई आशीष ट्रेडर्स, ओल्ड बस स्टैंड, बिलासपुर से – 10 नग घरेलू गैस सिलेंडर शुभम किचन केयर गैस रिपेयर, कोनी से – 13 नग घरेलू गैस सिलेंडर, 03 नग बांसुरी, 1 इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन आर्य फ्रिज एवं गैस चूल्हा रिपेयर, कोनी से – 18 नग घरेलू गैस सिलेंडर, 02 नग बांसुरी, 1 हैंगिंग तौल मशीन

संपूर्ण जब्त सामग्री को कोनी स्थित इंडेन गैस एजेंसी के सुपुर्द किया गया है। यह कार्यवाही खाद्य विभाग की जांच टीम – सहायक खाद्य अधिकारी राजीव लोचन तिवारी, सविता शर्मा, अजय मौर्य, विनीता दास, तथा खाद्य निरीक्षक मंगेश कांत, वर्षा सिंह और वसुधा राजपूत के संयुक्त प्रयास से की गई। इस कार्रवाई का उद्देश्य लोक सुरक्षा सुनिश्चित करना तथा घरेलू गैस के दुरुपयोग को रोकना है।

