छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स के इतिहास मे पहली बार छत्तीसगढ़ से रिले टीम एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा आयोजित 63वी नेशनल ओपेन एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 मे भाग लेगी । जिसमे छत्तीसगढ़ के पाँच खिलाड़ी छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के द्वारा राज्यस्तरीय एथलेटिक्स चयन (trails) प्रतियोगिता (वाई॰ वर्धन राव, संजीव रजक, शेखर तोमर, शिव दर्शन एवं नवीन कुमार) शामिल है । ये सभी खिलाड़ी 31 अगस्त 2024 शाम 05:45 कांतीर्वा स्टेडियम, बेंगलोर (कर्नाटक) मे 4X100 रिले मे अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करेंगे ।
इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित खिलाड़ियों को माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय, उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव, उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा, खेल मंत्री श्री टंकराम वर्मा, श्री अमर अग्रवाल बिलासपुर विधायक, श्री सुशांत शुक्ला बेलतरा विधायक, श्री रजनीश सिंह, सचिव श्री हिमशिखर गुप्ता , संचालक श्रीमती तनुजा सलाम, आई. जी. संजीव शुक्ला, कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण, पुलिस अधिक्षक रजनेश सिंह, नगर निगम आयुक्त अमित कुमार, कमिश्नर नीलम नामदेव एक्का, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ श्री जी एस बाम्बरा, एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष डॉ. जी एस पटनायक, जसविन्दर सिंह भाटिया (द्रोणाचार्य अवार्डी), सुरेश क्रिस्टोफर, पी जी कृष्णनन, सुशील मिश्रा, ए. एक्का, विजय केसरवानी, जगपाल सिंह धैलीवाल, पपिंदर सिंह, रणवीजय प्रताप सिंह, विवेक शुक्ला, सतीश वैहरे, संजू डे, देवेंद्र राठौर, बलवीर सिंह, रविशंकर धनगर, अनिल खोपरागड़े, रविद्र पटनायक, राजेश्वर राम भगत, हितेश यादव, आदित्य सिंह, प्रभा जैन, राजेश सिंह, आलोक गुप्ता, चारुलता गजपाल, गोपाल यादव, गुरमीत सिंह अठवाल, दिनेश तांडी, डॉ॰ मेजर सिंह, अनिरुद्ध, सुभाम सिंह, एल जंघेल, अक्षय कुमार सोनी, एस.के. बघेल, एस.एल. यादव, एस.के. यादव, ऋषिदेव सिंह, वसीम, सुरेश कुमार, सुनीति निषाद, हरीस निशाद, के॰ श्रीनु, अभिषेक सिंह, सुनील कुमार, विनोद नायर, नगेंद्र सिंह, दीपक पटेल, श्रीकांत पाड़ी, नरेश कुमार, बालमती, कामता प्रसाद यादव, संदीप कुमार, सचिन मसीह, दीपक साहू एवं विक्रम साहू आदि ने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।21 वीं राज्य स्तरीय जूनियर छत्तीसगढ़ एथलीट प्रतियोगिता 2024 का आयोजन दिनांक 13, 14 एव 15 सितंबर 2024 को बिलासपुर एथलेटिक्स स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है उस प्रतियोगिता में पदक प्राप्त खिलाड़ियों को सीधे वेस्ट जोन प्रतियोगिता के लिए चुना जाएगा जो प्रतियोगिता आगामी 4, 5 एवम 6 अक्टूबर 2024 को नागपुर में आयोजित होगी इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतियोगियों को 14 वर्ष 16 वर्ष 18 वर्ष 20 वर्ष बालक बालिका होंगे जो सीधे नागपुर में आयोजित वेस्ट जोन प्रतियोगिता 2024 में भाग लेंगे इस प्रतियोगिता में छह राज्य भाग लेंगे छत्तीसगढ़, गुजरात, राजस्थान , मध्य प्रदेश, गोवा एवम महाराष्ट्र प्रदेश भाग लेंगे यह जानकारी छत्तीसगढ़ एथलेटिक संघ के संयुक्त महासचिव एवं छत्तीसगढ़ एथलेटिक संघ के प्रवक्ता हेमंत सिंह परिहार ने दी
