पूर्व एल्डरमैन काशी रात्रे गुरूघासीदास नगर वार्ड क्रमांक 21 के जनहित के कार्यों को लेकर उठाए सवाल??
काशी रात्रे ने रायपुर रोड के राजीव गाँधी चौक स्थित बड़े नाले मे लगभग 8 महीने पहले “स्मार्ट सिटी” के अंतरगत किए गए बड़े नाले के कार्य को देखते हुए कहा की यह नवीन गढ़ेवाल के घर की तस्वीर है जिसे स्मार्ट सिटी के इंजिनियर, ठेकेदार के लापरवाही के चलते निवीन गढ़ेवाल (जिंदल) के घर के सामने का अभी तक स्लेप या ढलाई नहीं किया गया है जिसके चलते 2 घटनाएं हो चुकी है घरवाले लोग और घर की बच्ची भी इस नाले मे गिर चुकी है, जिससे पूर्व मे काशी रात्रे ने अधिकारी एवं इंजिनियर को अवगत भी कराया था लेकिन कार्य अभी तक पूर्ण नहीं हो पाया है जो बहुत ही दुखद है!
नवीन जिंदल के परिवार के लोग इसके चलते कई बार बड़े हादसों से बचते आ रहें हैं, स्मार्ट सिटी के द्वारा किया जा रहा ऐसी लापरवाही से कोई बड़ी घटना न हो जाए इसके चलते काशी रात्रे ने स्मार्ट सिटी के अधिकारीयों और इंजिनियर को जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने की अपील की है ताकि परिवार नवीन गढ़ेवाल का परिवार सुरक्षित रह सके!
काशी रात्रे ओमनगर के कटहल गली वाले नाले पर सवाल उठाएं हैं जिसमे काशी रात्रे के द्वारा पूर्व मे आवेदन भी दिया गया था की राजू किराना स्टोर्स से लेकर जीनत महल तक नालियों मे स्लेप रखा जाए इस नाले मे आय दिन गाय मवेसी गिर जाते हैं और बदबू भी बहुत आती है उसके लिए भी काशी रात्रे ने निगम के अधीन बात रखी और जल्द से जल्द इन छोटी छोटी समस्या को दूर करने की अपील की है!

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *