पारदर्शिता, तत्परता और संवाद ही सुशासन का आधार : कौशिक

सुशासन तिहार के तहत ग्राम पंचायत झल्फा एवं ग्राम पंचायत बदरा (ब) में आयोजित समाधान शिविर में शामिल हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने बिल्हा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत झल्फा एवं ग्राम पंचायत बदरा (ब) में आयोजित समाधान शिविर में सम्मिलित होकर ग्रामीण जनों से सीधे संवाद किया एवं विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी। श्री कौशिक ने पात्र हितग्राहियों को “आयुष्मान भारत” योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड वितरित किए, जिससे वे भविष्य में स्वास्थ्य सुविधाओं का निःशुल्क लाभ उठा सकें साथ ही, कृषकों को कृषि कार्य में उपयोगी “फसल पर कीटनाशक छिड़काव हेतु स्प्रेयर मशीन” का वितरण किया, जिससे उनके कृषि कार्यों में सहूलियत हो और उत्पादकता में वृद्धि हो। इस अवसर पर उन्होंने कार्यक्रम को सबोधित करते हुए कहा कि सीएम विष्णु देव साय के मार्गदर्शन में जनता-जनार्दन की समस्याओं के निदान और उनसे रूबरू मुलाकात के लिए सुशासन तिहार का प्रदेशव्यापी अभियान है।

उन्होंने कहा कि सुशासन तिहार प्रदेश सरकार की उस सोच को दर्शाता है, जिसमें जनता को शासन के केंद्र में रखा गया है। इसका मकसद है, पारदर्शिता, जवाबदेही और जनहित को प्राथमिकता देना। इस पहल से जनता को अपनी समस्याएं सीधे सरकार के सामने रखने का अवसर मिल रहा है और उन्हें उम्मीद है कि अब समाधान भी तेजी से होगा। यह अभियान न केवल समस्याओं के समाधान तक सीमित है, बल्कि यह सुशासन की संस्कृति को गांव-गांव और घर-घर तक पहुंचाने का प्रयास आम जनता को शासन की योजनाओं और सुविधाओं की जानकारी मिल रही है, और उनकी शिकायतों का समयबद्ध निराकरण किया जा रहा है। इससे जनता और प्रशासन के बीच की दूरी कम हुई है और भरोसा मजबूत हुआ है। बिल्हा विधानसभा में चल रहे समाधान शिविर निश्चित रूप से छत्तीसगढ़ मे जनसेवा का नया अध्याय लिख रहे हैं। शिविर के माध्यम से शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ तत्काल पहुँचाया जा रहा है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित हुए।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *