पूर्व मुख्यमंत्री ,एआईसीसी महासचिव माननीय भूपेश बघेल एवं राष्ट्रीय सचिव ,भिलाई विधायक माननीय देवेंद्र यादव के घर एवं अन्य प्रतिष्ठानों पर सीबीआई द्वारा छापेमारी की कार्यवाही की गई, जिसके विरोध में पूरे प्रदेश में धरना -प्रदर्शन किया गया ,
केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार का नेहरू चौक में पुतला दहन किया गया,
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी ( शहर /ग्रामीण ) ने 27 मार्च को नेहरू चौक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का पुतला दहन किया,
दोपहर को कांग्रेसभवन में कांग्रेसजन एकत्रित हुए पश्चात ईडी मुर्दाबाद ,केंद्र सरकार होश में ,तानाशाही नही चलेगी ,प्रजातन्त्र बचाना है -भाजपा को भगाना है ,जैसे गगनचुम्बी नारे लगाते कांग्रेसजन नेहरू चौक पहुंचे ,पूर्व की भांति पुलिस अपने कर्तव्य के प्रति मुस्तैद थी , कांग्रेसियो ने पुतला जलाकर नारे बाजी की ।
इस अवसर पर शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने ही जांच एजेंसियों पर भरोसा नही है, पहले ईडी ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के घर मे छापेमार की कार्यवाही की और कुछ नही मिला तो सीबीआई ने पुनः रेड डाली है,केंद्र की मोदी सरकार लगातार जांच एजेंसियों के दुरुपयोग कर रही है ,और विरोधियों को बदनाम करने की साजिश कर रही है,
विजय पांडेय ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने पूर्व ईडी प्रमुख सेवानिवृत्त संजय मिश्रा का प्रधानमंत्री आर्थिक सलाहकार परिषद का नया सदस्य बनाया है, जिससे स्पष्ट है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने विरोधियों के घर छापा डलवाते है और सेवा निवृत्ति के बाद अधिकारियों को उपकृत किया जाता है । ये लगातार जारी है,जिससे उन जांच एजेंसियां की विश्वसनीयता सन्देह में है। देश के अंदर 65 वर्षो में नही हुआ वो 11 वर्ष में होने लगे ,ऐसे ऐसे भ्रष्टाचार उजागर हो रहे है ,जो कल्पना से परे थे।
विजय पांडेय ने कहा कि महादेव सट्टा किंग के साथ छत्तीसगढ़ के कई भाजपा नेताओं की फोटो है, भिलाई में एक भाजपा नेता के भाई की गाड़ी भी पकड़ी गई थी उनसे कोई पूछताछ नही हो रही है क्यो?
जबकि साक्ष्य सार्वजनिक है, भाजपा महादेव सट्टा को बंद क्यो नही कर रही है जबकि केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार है क्या भाजपा महादेव सट्टा को बंद करने से डर रही है?
सट्टा किंग दुबई में शिव पुराण सुन रहा है और केंद्र सरकार बता रही है कि सट्टा किंग गिरफ्तार हो गया है । ये केंद्र सरकार असफ़लता है।
विजय पांडेय ने कहा छत्तीसगढ़ सुपर मुख्यमंत्री से संचालित हो रहा है ,जहां छत्तीसगढ़ के राज्य गीत को नजर अंदाज किया जा रहा है वही प्रभारी के सम्मान में मंच पर गीत गूंज रहे है ,ये 3 करोड़ छत्तीसगढ़ियों का अपमान है , पृथक छत्तीसगढ़ के सेनानियों का अपमान है।
मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया ने कहा कि
भारतीय जनता पार्टी प्रजातांत्रिक मर्यादाओ को तार तार किया जा रहा है, भाजपा सरकार अपने विरोधियों पर भय बनाकर शासन चलना चाहती है , देश मे भय का वातावरण बनाया जा रहा है,ताकि कोई भी उनके असफलताओ को उजागर न करे,
लहरिया ने कहा कि विधानसभा में भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार को उठाना मतलब ईडी,सीबीआई, को अपने घर मे आमंत्रित करने जैसा है ,पूर्व मंत्री कवासी लखमा और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ,विधायक देवेंद्र यादव उदाहरण है ,भाजपा चाहती है कि जल,जंगल, जमीन को अपने उद्योगपति मित्रो को बेच दे, भ्रष्टाचार का उजागर न हो ,अपराध पर कोई सवाल न उठाएं, विधानसभा एक मौन संस्था बन कर रह जाये । कांग्रेस ने अंग्रेजो के खिलाफ बिगुल फूंका और आज़ादी दिलाई ,कांग्रेस जनता के अधिकार,विकास ,और सुशासन के लिए सड़क से लेकर सदन तक लड़ेगी ,भाजपा जांच एजेंसि भेजते भेजते थक जाएगी पर कांग्रेस न झुकेगी न हार मानेगी।

पुतला दहन में शहर अध्यक्ष विजय पांडेय,विधायक दिलीप लहरिया, पूर्व विधायक श्रीमती रश्मि आशीष सिंह पूर्व विधायक सियाराम कौशिक,पूर्व महापौर रामशरण यादव,प्रदेश संयुक्त महामंत्री द्वय देवेंद्र सिंह,पंकज सिंह, राजेन्द्र शुक्ला,प्रमोद नायक,राजेन्द्र साहू,रविन्द्र सिंह,नरेंद्र बोलर,राकेश शर्मा,भुवनेश्वर यादव,ऋषि पांडेय, समीर अहमद,शेरू असलम,राजेन्द्र धीवर राजेश शुक्ला,जगदीश कौशिक,जयंत मनहर ,जुगल गोयल,बिरझे राम सिंगरौल, शिवा मिश्रा,राजेन्द्र धीवर,महेश दुबे,राम दुलारे रजक,सीमा घृतेश, शिल्पी तिवारी,शहज़ादी कुरैशी,गीतांजलि कौशिक, स्वर्णा शुक्ला,अंजू सोनी,अरविंद शुक्ला,प्रशांत पांडेय,रामशंकर बघेल, चित्रकान्त श्रीवास, सन्तोष दुबे, हरमेंद्र शुक्ला,गौरव एरी,सुभाष ठाकुर,पार्षद शेख असलम, अब्दुल इब्राहिम, अमित भारते,पुष्पेंद्र साहू ,मोहन श्रीवास,ओम कश्यप,सुनील सोनकर ,सीताराम जायसवाल पवन साहू,मनीष गडवाल,राम प्रसाद साहू सुरेश टण्डन,राजेश जायसवाल,पिंकू पांडेय,सूर्यमणि तिवारी,मोह अयूब,परदेशी राज,दिनेश सूर्यवंशी,शेख निजामुद्दीन ,शंकर कश्यप,अजय काले,सुरेंद्र तिवारी,भागीरथी यादव ,देवदत्त शर्मा,मनोज सिंह ,करम गोरख,मुकेश धमगये,उमेश कश्यप,पुत्तन दुबे,किशन पटेल,शैलेश मिश्रा,सोनू भोरे,दीपक रजक,मनीष सिंह,भूपेंद्र साहू,तरुण यादव,रानू सिंह ठाकुर,जितेश भोसले
आदि बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे।

ऋषि पांडेय,प्रवक्ता शहर

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *