
पूर्व पार्षद एल्डरमैन काशीरात्रे ने कांग्रेस संगठन एवं निगम आयुक्त के समक्ष परिसीमन को लेकर लिखित में रखी बात काशीरात्रे ने कहा आजादी के बाद से लेकर आज तक मंदिर चौक से लेकर सिंधी कालोनी गोदड़ी धाम होते हूए हेम विला से गणेश विहार, मोहंती स्कूल शिवनाथ मार्ग वाली गली को चुनावी परिसिमन में अलग नहीं किया था लेकिन ऐसा करने वाली यह पहला शासन और प्रशासन है प्रशासन के द्वारा आखिर क्यों ऐसा गलत परिसिमन किया गया, काशीरात्रे ने कहा किसी भी गली मोहल्ले को जोड़ने में हमें कोई आपत्ति नहीं है लेकिन मंदिर चौक से लेकर सिंधी कालोनी मार्ग से होते हूए गोदड़ी धाम, हेम विला से शिवनाथ मार्ग होते हूए रायपुर रोड तक दूसरे वार्ड में जोड़ने पर काशीरात्रे ने जताई आपत्ति, गलत परिसीमन को ध्यान में रखते हूए प्रतिलिपि में राज्यपाल को लिखा पत्र! काशीरात्रे ने कहा कि हमारे वार्ड नंबर 21 में आसपास के और 4,6 वार्डों को जोड़ दिया जाए लेकिन जो आजादी के पहले से हमारा वार्ड है उसे अलग न करें, मंदिर चौक से लेकर सिंधी कालोनी गोदड़ी धाम होते हूए हेम विला से शिवनाथ मार्ग होते हूए रायपुर रोड तक जो गली को काटा गया है जिसे फिर से वार्ड नंबर 21 में जोड़ दिया जाए ताकि वार्ड नंबर 21 के लोगों को दूसरे जनप्रतिनिधि के पास जाना न पढ़े..!
मेहनत करने वालों तो चट्टान का सीना चिरकर दूध कि नदियाँ बहा देतें हैं उसी प्रकार हम भी अपनी मेहनत से वार्ड जरूर जीतेंगे!
