
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व डिप्टी सीएम टी एस सिंह देव एक दिवस से प्रवास पर बिलासपुर पहुंचे इस दौरान उन्होंने कांग्रेस भवन में पत्रकारों से चर्चा की जहां उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले से लेकर संगठन में बदलाव को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी उन्होंने पहलगाम हमले पर केंद्र सरकार को सख्ती से कार्रवाई करने की मांग भी रखी।

एक दिवसीय प्रवास पर बिलासपुर पहुंचे पूर्व डिप्टी सीएम टी एस सिंह देव ने पत्रकारों को संबोधित किया इस दौरान उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि जिस तरह से मौजूदा समय में देश के हालात हैं उसे पर केंद्र सरकार को कड़े फैसले लेने होंगे वहीं उन्होंने छत्तीसगढ़ में संगठन के फेरबदल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के द्वारा विभिन्न प्रदेशों के इकाइयों को भंग किया गया है छत्तीसगढ़ में भी संगठन में फिर बदलाव की सुगबुगाहट है। लेकिन अब तक इसमें कोई फैसला नहीं आ पाया है। ऐसे में प्रदेश कांग्रेस संगठन को भी मजबूत करने की जरूरत है उन्होंने कहा कि मीडिया से ही उन्हें पता चला है कि प्रदेश अध्यक्ष के लिए उनका नाम चल रहा है लेकिन उन्हें अभी इस तरह की कोई जानकारी नहीं है

वार्ता मे पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव का पहलगाम आतंकी हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह घटना अमानवीय, वीभत्स और निंदनीय हे।जैसे छग में नक्सलवाद पर टारगेट दिया गया है।वैसे ही केंद्र सरकार आतंकवाद पर भी लक्ष्य तय करे जिससे आतंकवाद का समुचित खात्मा हो सके।उन्होंने इस हमले को देश में अस्थिरता और भाईचारे को साजिश और तोड़ने वाला बताया वहीइस दुख की घड़ी में पूरा देश सेना और सरकार के साथ खड़ा है पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने भाजपा सरकार के एक साल के कार्यकाल पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि सड़कों की हालत खराब हे।ऐसे में वे छत्तीसगढ़ सरकार को सिर्फ 4 अंक दिए हैं।

इसके अलावा सरगुजा से रामानुजगंज तक सड़कों की हालत पर उन्होंने कहा कि जनता ने बड़े उम्मीद से साथ छत्तीसगढ़ में बदलाव किया था लेकिन मौजूदा सरकार की कार्यशैली निराशाजनक नजर आ रही है।पूर्व डिप्टी सीएम स सिंह देव के द्वारा जिस तरह से राज्य में कांग्रेस पार्टी पर अपने विचार रखे गए हैं वह निश्चित यादव प्रदेश कांग्रेस कमेटी के साथ ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी को भी इस पर मंथन करने विचार करेगा लेकिन पिछले कुछ समय से जिस तरह से लगातार संगठन में फेरबदल को लेकर केवल बयान बाजी चल रही है वह छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को और भी कमजोर कर रहा है लेकिन अब देखना होगा कि टी एस सिंह देव के इस बयान के बाद कांग्रेस संगठन किस दिशा में संगठन को लेकर आगे बढ़ती है