
श्री कौशिक ने घर- घर जाकर योजना से वंचित परिवारों को मोबाईल ऐप के माध्यम से ऑनलाईन अपलोड करवा कर योजना में किया शामिल।
कहा : प्रत्येक परिवार का स्वयं का घर हो, भाजपा का संकल्प

पूर्व विधामसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने प्रधानमंत्री आवास योजना 2025-26 के अंतर्गत “मोर दुआर – सायं सरकार” अभियान के तहत आज अपने विधानसभा क्षेत्र के विकासखंड पथरिया के ग्राम पंचायत बावली एवं ग्राम पंचायत दगोरी में आयोजित आवास प्लस सर्वेयर कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर पात्र आवास हितग्राहियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। साथ ही ज्योति देवार एवं ग्राम बावली कि अमरीता बाई विश्वकर्मा साहित अन्य ग्रामवासी जो अब तक योजना से वंचित थे, उनका विवरण मोबाइल एप के माध्यम से ऑनलाइन अपलोड किया।साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित अन्नप्राशन एवं गोद भराई कार्यक्रम में सम्मिलित होकर नन्हे बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार कर उनके स्वस्थ जीवन की कामना की, साथ ही गर्भवती माताओं को शुभाशीर्वाद देते हुए उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं सुखद मातृत्व की मंगलकामनाएं की। श्री कौशिक ने कार्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा बनाई गई रंगोली और चित्रकला का अवलोकन कर उन्हें सम्मानित किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

इस मौके पर श्री कौशिक ने कहा कि मोर दुआर-साय सरकार महाभियान का उद्देश्य छत्तीसगढ़ के ऐसे ग्रामीण परिवारों की पहचान करना है, जिन्हें अब तक किसी भी आवासीय योजना के तहत पक्का आवास नहीं मिल सका है। उन्हें पक्के आवास की सुविधा उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि सरकार की जिम्मेदारी है कि कोई भी परिवार बिना पक्के मकान के न रहे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सर्वेक्षण के माध्यम से जो भी पात्र परिवार सामने आएंगे, उन्हें शीघ्रातिशीघ्र योजना में सम्मिलित किया जाएगा।

इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री डॉ. रामकुमार कौशिक जी, जिला पंचायत सभापति श्री गोविंद यादव जी, श्री बृजभूषण वर्मा जी, जिला उपाध्यक्ष भाजपा श्री राजकुमार साहू जी, सभापति श्री सौरभ कौशिक जी, सभापति प्रतिनिधि श्री उमाशंकर कश्यप जी, मंडल अध्यक्ष श्री इंद्रजीत क्षत्री जी, मंडल अध्यक्ष श्री छोटे लाल शर्मा जी, ग्राम पंचायत सरपंच श्री मथुरा प्रसाद भारद्वाज जी सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।