

नृत्यधारा डांस अकादमी का विधिवत शुभारंभ
शहर में शास्त्रीय नृत्य के संरक्षण व संवर्धन एवं समृद्ध भारतीय कला व संस्कृति को पोषित करने के उद्देश्य से आज विधिवत ढंग से नृत्यधारा डांस अकादमी का शुभारंभ किया गया. शास्त्रीय नृत्य की कथक व ओडिसी विधा की अंतरराष्ट्रीय नृत्य साधिका आँचल पांडेय के नेतृत्व में अकादमी की नींव रखी गई, जहां नौनिहालों को दोनों ही नृत्य विधा की बारीकियां सिखाई जाएगी.
मुख्यअतिथि के रूप में शहर विधायक अमर अग्रवाल, पदमश्री पंडित गुरु रामलाल बरेठ, छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. विनय कुमार पाठक व नृत्यगुरु बासंती वैष्णव ने फीता काटकर अकादमी का शुभारंभ किया.
इस दौरान नृत्य साधक भूपेंद्र बरेठ, संगीतकार सुनील वैष्णव, संस्कृति कर्मी आशीष राज सिंघानिया, विष्णु कुमार तिवारी, नेहा शर्मा एवं रोशन गुप्ता जी आदि उपस्थित रहे. नृत्यधारा डांस अकादमी की संस्थापिका व निर्देशिका आंचल पांडेय ने सभी अतिथियों का रोली तिलक कर व पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया. अपने उद्बोधन में सुश्री पांडेय ने आज के दिन को अपने जीवन का सबसे बड़ा अवसर करार दिया. उन्होंने कहा कि बचपन का एक बड़ा सपना आज पूरा हो रहा है जिसके अंतर्गत उन्होंने कला, संस्कृति व नृत्य के क्षेत्र में कुछ कर गुजरने का सपना देखा था.


