रविवार को श्री शिशु भवन में अस्थमा के मरीजों का निशुल्क जांच एवं निदान शिविर का आयोजन किया गया जहां अस्थमा के मरीज़ों की निःशुल्क स्पाइरोमेट्री जाँच की गई एवम
अस्थमा के मरिज़ो का एलर्जी से बचाव के उपाय बताये गये
अस्थमा एवं एलर्जी की दवाईयों को सही तरीक़े से लेने की विधि समझायी गई
अस्थमा के मरीजों को इन्हेलर लेनें से क्या फ़ायदा है टैबलेट एवं शिरप से अस्थमा का इलाज क्यों संभव नहीं है ,इस विषय पर डॉ श्रीकान्त गिरि ने परिजनों को विस्तृत रूप में व्याख्यान दिया तथा एलर्जी टेस्टिंग क्यों आवश्यक है तथा एलर्जी के उपचार में कैसे मददगार हैं ,सभी को सरलता में समझाया गया
ज्ञात हो कि डॉ श्रीकान्त गिरि अंचल के एकमात्र शिशु रोग विशेषेज्ञ हैं जिन्होंने बच्चों के एलर्जी एवम् अस्थ्मा विषय पर विशेष डिप्लोमा अमेरिका के डॉ वेदांतन के सानिध्य में पूर्ण किया है
बच्चों में बार बार खांसी होना रात को तकलीफ़ बढ़ जाना
बारिश एवं ठंडी के दिनों में लक्षण बढ़ जाना ,छाती से सिटी जैसी आवाज़ आना ,साँस लेनें में तकलीफ़ होना ,जकड़न अस्थमा के लक्षण हो सकते है
स्पाइरोमेट्री एवं ऑसिलोमीटरी जाँच से अस्थमा की जाँच संभव है
अस्थमा से संबंधित सभी प्रकार की जाँच शिशु भवन में उपलब्ध है