





बिलासपुर उमंग हॉस्पिटल में आज हुआ निशुल्क स्वास्थ्य शिविर। बी एन आई ग्रुप के सहयोग से हुआ निशुल्क स्वास्थ्य शिविर उमंग हॉस्पिटल बिलासपुर में संपन्न। प्राइवेट सुरक्षा एजेंसी बॉस सिक्योरिटी ग्रुप के द्वारा हुआ सुरक्षा व्यवस्था।बी एन आई ग्रुप के सहयोग से आज निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया जिसमें तमाम रोगों के डॉक्टर वहां पर मौजूद होकर जांच व उनका चेकअप करके दवाई वी जानकारी मुहैया कराई व बी एन आई संस्थान के द्वारा ब्लड बैंक हेतु ब्लड दान भी करवाया गया जिसमें शहर के बी एन आई सदस्य व पदाधिकारी राजीव अग्रवाल ने सहयोग दिया। काफी घनघोर वर्षा के बाद भी आज निशुल्क स्वास्थ्य सिविल लगाया गया जिसमें शहर के प्रमुख वरिष्ठ समाज सेवक कोयला किंग प्रवीण झा जी ने कार्यक्रम में भाग लिया वह सभी आम जनमानस को बधाई दिया। सुरक्षा कम की दृष्टि में शहर की प्रतिष्ठित एजेंसी बस सुरक्षा ग्रुप के द्वारा एसएन सिंह व ऑपरेशन हेड श्रवण दुबे समुद्र शास्त्री ने व्यापक तरीके से सुरक्षा व्यवस्था को चार 54 तंदुरुस्त करते हुए सुरक्षा प्रहरियों के द्वारा वाहन के सुरक्षा पार्किंग हालात का निरीक्षण करते हुए कार्यक्रम को सुगम बनाते हुए सुरक्षित रूप से कार्यक्रम संपन्न करवाया। कार्यक्रम समापन में विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष व बी एन आई पदाधिकारी राजीव अग्रवाल ने पंडित श्रवण दुबे समुद्र शास्त्री ऑपरेशन हेड बॉस सिक्योरिटी ग्रुप को मोमेंटम देकर स्वागत किया वह अन्य कार्यक्रम में भी भाग लेने के लिए निमंत्रण दिया।






