बिलासपुर के तालापारा क्षेत्र में रविवार को एक विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 250 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें मुफ्त दवाएं भी वितरित की गईं। शिविर का उद्देश्य आमजन, विशेषकर जरूरतमंदों और कमजोर वर्गों तक प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना था। बड़ी संख्या में लोगों ने स्वास्थ्य जांच का लाभ उठाया और चिकित्सकों से परामर्श प्राप्त किया।


इस अवसर पर पूर्व सभापति एवं पार्षद शेख नजरुद्दीन ने बताया कि वे बीते कई वर्षों से अपने वार्डों में इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करते आ रहे हैं। उनका उद्देश्य है कि प्रत्येक नागरिक तक स्वास्थ्य सुविधा सुलभ हो, खासकर ऐसे लोग जिन्हें समय या आर्थिक स्थिति के कारण नियमित जांच का अवसर नहीं मिल पाता।


शिविर में ब्लड शुगर, थायरॉयड, हीमोग्लोबिन, रक्तचाप, सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण के अलावा थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों के लिए विशेष ब्लड डोनेशन कैंप भी लगाया गया। पार्षद नजरुद्दीन ने बताया कि उनके सहयोगी और वार्डवासी इस अभियान में सदैव सक्रिय भागीदारी निभाते हैं, जिससे शिविर सफल और जनसरोकार से जुड़ा बन पाता है। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि आगे भी इसी तरह के स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन वार्ड स्तर पर लगातार जारी रहेगा ताकि अधिक से अधिक नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके। स्थानीय नागरिकों ने इस प्रयास की सराहना की और इसे एक जनहितकारी पहल बताया।
