
बिलासपुर ,जीनियस कोचिंग वसुंधरा नगर स्थित परिसर पर गणेश जी का हवन और महाआरती किया गयाl इस अवसर पर भगवान गणेश जी को मोदक और लड्डू का भोग लगाया गया lगणेश जी की आरती के साथ-साथ महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन भी किया गया l बच्चों और महिलाओं द्वारा पूजा अर्चना फूल ,फल ,मिठाई वह आटे के दीपक से महा आरती और हवन भी किया गयाl बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम व खेलकूद का आयोजन किया गयाl इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष ममता साहू ने पुरस्कार और भोग प्रसाद का वितरण किया गया l
