
कुल 05 किलो ग्राम गांजा कीमती 1,00,000 रुपया, मोटर साइकिल कीमती 50000 रुपया। कुल कीमती 1,50,000 रुपये जप्त
नाम आरोपी
- आकाश राठौर पिता गिरधारी राठौर 21 साल निवासी सधवानी नवापारा। पुलिस अधीक्षक श्रीमति भावना गुप्ता के निर्देशन में जीपीएम पुलिस नशे के कारोबारियो के विरुद्ध लगातार कार्यवाही कर रही है। इसी तारतम्य में थाना गौरेला में कुल 5 किलोग्राम अवैध मादक द्रव्य गांजा एक आरोपी से जप्त किया गया है। थाना प्रभारी गौरेला को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक व्यक्ति मोटर साइकल सीजी10 AH 2438 से गांजा बिक्री के लिए खोडरी तरफ जा रहा है और डिलीवरी देने वाला है थाना प्रभारी गौरेला द्वारा सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया । पुलिस अधीक्षक श्रीमति भावना गुप्ता के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री ओम चंदेल, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री श्याम कुमार सिदार के निर्देशन में थाना प्रभारी गौरेला एवं साइबर सेल को तत्काल टीम बनाकर कार्यवाही हेतु निर्देश दिए। थाना गौरेला एवं साइबर सेल की टीम के द्वारा नरवाही मंदिर सधवानी के पास नाकाबंदी कर आरोपी को पकड़ा जिसके पास से काले रंग की प्लास्टिक की बोरी में 05 केजी गांजा बरामद किया गया। नारकोटिक्स एक्ट के तहत की जाने वाली कार्यवाही का पालन करते हुए आरोपी आकाश राठौर को विधिवत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया है।