
🔶 थाना प्रभारी रतनपुर के नेतृत्व में की गई गाँजा व्यापारी पर कार्यवाही।
🔶 1 किलो 210 ग्राम गाँजा कीमती 36,000 रूपये एवं मोटर सायकल को किया जप्त।
गिरफ्तार आरोपी –
1. अजय वर्मा पिता स्वण् रामरतन वर्मा उम्र 26 वर्ष निवासी नवाडीह चौक सीपत थाना सीपत जिला बिलासपुर छ.ग.।
उक्त व्यक्ति से उसका नाम पता पूछने पर अपना नाम अजय वर्मा निवासी नवाडीह चौक सीपत का होना बताया। जिसके द्वारा मादक पदार्थ गाँजा रखने के संबंध में किसी भी प्रकार का कोई लाईसेंस नही होने से उक्त व्यक्ति के विरूद्ध धारा 20(बी) नारकोटिक एक्ट की विधिवत् कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति ग्राम नगपुरा में भारी मात्रा में अवैध रूप से मादक पदार्थ गाँजा बिक्री हेतु ग्राहक तलाश कर रहा है, कि सूचना पर त्वरित कार्यवाही करने हेतू थाना प्रभारी अजय कुमार भापुसे(प्रशिक्षु) के द्वारा टीम गठित कर ग्राम नगपुरा में रेड कार्यवाही करने पर उक्त संदेही व्यक्ति के पास से मादक पदार्थ गाँजा 01 किलो 210 ग्राम कीमती करीबन 36000 रूपये को बिक्री हेतू परिवहन करते मिला।