अपने छत्तीसगढ़ में गौहत्या और गौ तस्करी में पाबंदी और कड़े क़ानून बनाए गए हैं तो इस तरह के कृतियों पर रोक क्यों नहीं लगाई जाती है ।। एक पूरी गाड़ी जिसमें लगभग 60 के ऊपर गौवंश कंकाल और मांस सहित हड्डी मिलना बेहद शर्मनाक है ।।
गाड़ी चालक से पूछताछ करने पर उसने बताया कि खामी लोरमी से भर कर हरदी कला गौवंश को मांस भरने आई थी इसके बाद वो मिराज फर्टिलाइजर कंपनी हड्डियों को लेकर के जाते है ।।
मौके पर हड्डियों के साथ गौमाता के पैर भी और सिर भी मिले हैं जो लगभग एक या दो दिन पुराने हैं।।
ड्राइवर के पास में जो डॉक्यूमेंट मिले हैं वह सभी की डेट निकल चुकी है एवं सवाल इस बात का होता है कि मेराज फर्टिलाइजर कंपनी क्या इन हड्डियों से पेस्ट जीलिटिंग एवं कैप्सूल, कन्फेक्शनरी आइटम फूड प्रोडक्ट बच्चों की जेली चॉकलेट बनती है ।।
क्या इस कार्य में रोक नहीं लगनी चाहिए क्या ये सब बंद नहीं होना चाहिए क्या गौमाता के मरने के बाद क्या इस तरह की दुर्गति बंद नहीं होनी चाहिए।
इसके लिए सरकार की जवाबदेही अपनी तय करने की आवश्यकता है
जहां आस्था की मूल एवं सनातन की मूल गौ माता की मृत्यु होने के बाद में उसके मांस की बिक्री एवं हड्डियों की बिक्री निरंतर बढ़ गई हैं।।
ऐसे में छत्तीसगढ़ सरकार को मृत गाय को संपूर्ण छत्तीसगढ़ पर दफन का कार्य ग्राम पंचायत के द्वारा करवाना चाहिए जिस तरह आप नगर निगम द्वारा इस कार्य को करवाते है इससे गौमांस और हड्डी का कार्य पूरा बंद हो जाएगा।।
कलेक्टर महोदय एवं पुलिस अधीक्षक से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा गया जिसमें गौसेवक विपुल शर्मा ने बताया गौ तस्करी जो की बिल्हा मसूरी तखतपुर कोटा एवं रतनपुर क्षेत्र से निरंतर हो रही है इस विषय पर भी बड़ी कार्यवाही की मांग की गई एवम मांसाहार होटलों के नाम भी दिए गए की जहा संदेह है कि गौमांस परोसा जाता है।।
साथ ही घरसिवा स्थित मिराज फर्टिलाइजर को पूर्ण रूप से बंद करने एवं हड्डी मांस कारखाना विश्रामपुर और पूर्ण रूप से बंद करने के लिए भी आवाज बुलंद की गई ।।पुलिस द्वारा शासन प्रशासन द्वारा कड़ी कठोर कार्रवाई यदि नहीं की गई तो इस पर बिलासपुर एवं रायपुर छत्तीसगढ़ एक विशाल धरना प्रदर्शन के लिए सभी गौ सेवक बाद में जिस पर पूरे छत्तीसगढ़ के अलावा पूरे भारत से गौ रक्षक अपनी उपस्थिति उसे आंदोलन पर दर्ज करवाएंगे।आज की उपस्थिति पर विपुल शर्मा,ठाकुर राम सिंह, सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।