गतौरा/ महिलाओं को मिलेगी राहत कुटीर एवं लघु उद्योग महिला सेवा समिति गतौरा व किसान परसदा भिलाई में चलाई जाएगी जिसमें महिलाओं को घर बैठे रोजगार मिलेगा और इस भरी महंगाई से राहत भी मिलेगा जिसमे हमारे  अध्यक्ष श्रीमती कृतिका रघुवीर बंजारे ने यह बताया कि हर गांव में कुछ न कुछ चीजों से परेशानी रहती ही है जनता कही न कही भटकते रहते है कभी रोजगार के लिए तो कभी शिक्षा के लिए ऐसे बहोत से परेशानी जनता को झेलना पड़ता है लेकिन अब से हर एक राशन कार्ड धारक को रोजगार मिलेगा उसमें कुटीर उद्योग शामिल रहेगा हर ओ बच्चा को शिक्षा मिलेगा जो कमजोर है जिसके पास पैसा नहीं है उस बच्चा को निःशुल्क कोचिंग दिया जाएगा शिक्षा के साथ साथ उसको आगे भी बढ़ाया जाएगा l छेत्र की जनपद सदस्य  मंजू देवी कुर्रे के द्वारा गतौरा वासी को  NTPC से चल रही राखड़ गाड़ी के कारण धूल से हो रही परेशानी के सुझाव के लिए रोड की सफाई और चल रही गाड़ी की वाशिंग का उपचार किया गया है ताकि गांव के जनता को धूल से बचाया जा सके l साथ ही सेहत के लिए महिलाओं को मार्केट से उचित मूल्य में मेडिसिन की सुविधा भी दिया जाएगा और मनोरंजन के क्षेत्र में हर साल गेम भी खेलाया जाएगा।

गांव की मुख्या मीना नरेंद्र वस्त्रकार,सरपंच कामिनी नरेंद्र दिनकर किसान परसदा भिलाई, हरदीप सूर्या सरपंच सहयोगी महिलाएं  शारदा भूपेंद्र, कल्याणी ध्रुव, कृतिका बंजारे, प्रीति भास्कर, अंजली कुर्रे, फुलेश्वरी कुर्रे , गीता बाई, धन बाई प्रमिला वस्त्रकार, किरण वस्त्रकार, माहेश्वरी राठौर, पार्वती यादव, मालती वस्त्रकार, सीता श्रीवास, धन बाई वस्त्रकार, अंजली धीवर, रजनी धीवर,तीज बाई धीवर, उमा श्रीवास, संतोषी यादव, लक्ष्मीन भूपेंद्र, आदि समस्त ग्राम पंचायत गतौरा किसान परसदा भिलाई वासी

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *