पौधारोपण कार्यक्रम – वृक्ष महोत्सव के अवसर पर
दिनांक: 1 जुलाई 2025

वृक्ष महोत्सव के पावन अवसर पर गायत्री परिवार दीया छत्तीसगढ़ (Divine India Youth Association – C.G.) द्वारा दिनांक 1 जुलाई 2025 को प्रदेशभर में व्यापक स्तर पर पौधारोपण अभियान चलाया गया। यह अभियान पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।

इस विशेष अवसर पर दुर्ग, भिलाई, बिलासपुर, कोरबा, अंबिकापुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM), मुंगेली, जांजगीर, रायगढ़, चांपा, कोरिया, बैकुण्ठपुर, अनूपपुर, जशपुर राजनांदगांव सहित सभी जिलों में 3400 से अधिक पौधे रोपित किए गए। दिया ग्रुप के सदस्य एक साथ इस अभियान में भागीदारी किये।
इस अभियान में डॉ. पी. एल. साव प्रांत संयोजक दिया छत्तीसगढ़, सह संयोजक दिया छत्तीसगढ़ योगेन्द्र कुमार, युगल किशोर, विजेन्द्र यादव, खिलावन पटेल, सविता साहू, कन्हैया चौहान, अरुण आर्य, रुपेन्द्र, रविन्द्र यादव, राजेश राजवाड़े, वरुण गुप्ता, , , गंगा केशरी, वेद साहू, सरोज राठौर, डॉ. दुर्गा कश्यप, जीत राम साहू ,कंचन सिंह , आनंद साहू, देवेंद्रकांत साहू , आशुतोष यादव, गंगाराम साहू, ओम प्रकाश बलभद्र, अमन अग्रवाल, रोमी जायसवाल, मूलचंद कुशराम , कविता प्रजापति, आदित्य पाटन वार, कन्हैया केवट ,सहित अनेकों गायत्री परिवार के कार्यकर्त्ता व पर्यावरण प्रेमियों दिया छत्तीसगढ़ के सदस्यों ने अपनी सक्रिय भूमिका निभाई।

कार्यक्रम का नेतृत्व श्री ओमप्रकाश बलभद्र द्वारा किया गया, जिनके कुशल मार्गदर्शन में यह अभियान सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

दीया छत्तीसगढ़ का यह प्रयास एक सकारात्मक पर्यावरणीय पहल की मिसाल है, जो समाज को प्रकृति से जुड़ने और पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित करता है। सभी कार्यकर्ता एवं दिया यह संकल्प लेती है कि लगाए गए पौधों की सुरक्षा और देखरेख नियमित रूप से की जाएगी, ताकि वे पूर्ण विकसित वृक्ष बन सकें। पूरे छत्तीसगढ़ में कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और इस अभियान को सफल बनाने में योगदान दिया। दिया छत्तीसगढ़ के द्वारा लगातार रचनात्मक अभियान चलाया जा रहा। जिसमे वृक्षारोपण अभियान नशा मुक्ति अभियान को प्रमुख रूप से गति दिया जा रहा है।


गायत्री परिवार दीया छत्तीसगढ़
मोबाइल -6261044710
9827108243

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *