साइबर सेल की मदद से आरोपियों को चंद घंटे के भीतर किया गया गिरफ्तार

समय रहते अस्पताली मदद से बालिका की स्थिति सामान्य, बालिका के बयान पर जारी है कार्यवाही

गिरफ्तार आरोपीगण
1.गंगा राम चौधरी पिता राजू चौधरी उम्र 20 वर्ष निवासी पिपलामार बड़का टोला थाना पेण्ड्रा ।
2.नरेश चौधरी पिता स्वर्गीय मनोज चौधरी उम्र 18 वर्ष निवासी तुलबुल थाना पसान । पेंड्रा थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह में गई बालिका से शादी समारोह के जलसे के दौरान एक बालिका अपने परिचित युवक द्वारा गलत काम करने की शिकार हुई । बालिका के परिजन और गवाहों के अनुसार जब घर वालों ने जब बालिका को संदिग्ध हालत में पड़ी मिली तब उन्होंने बालिका को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर घटना की जानकारी थाने में दी। थाना प्रभारी पेंड्रा के द्वारा उक्त घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई।  थाना प्रभारी पेंड्रा एवं साइबर सेल को तत्काल टीम बनाकर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिए। प्रकरण की संवेदनशीलता के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक श्रीमति भावना गुप्ता के निर्देश पर डीएसपी निकिता तिवारी द्वारा बालिका के बयान और अन्य वैज्ञानिक साक्ष्य संकलन की कार्यवाही जारी की गई  थाना प्रभारी पेंड्रा नवीन बोरकर फरार आरोपियों की पतासाजी में लगाए गए जिन्होंने साइबर सेल की मदद से महज चंद घंटों में बालिका के बताए अनुसार दोनो आरोपियों को अलग अलग स्थान से घेरा बंदी कर पकड़ लिया है। फिलहाल आरोपियों की विधिवत गिरफ्तारी और अग्रिम मेडिकोलिगल साक्ष्यों की बरामदगी जारी है। वहीं समय रहते बालिका को आवश्यक चिकित्सा मिलने से उसकी स्थिति भी सामान्य बताई जा रही है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *