
दुकानदारों के द्वारा सड़क में फैला कर रखे गए बोर्ड व अन्य सामानों को नगर पालिका के द्वारा किया गया जप्त।
कुल 54 दुकानदारों पर की गई कार्यवाही

जिला बनने के बाद पेंड्रा एवं पेंड्रारोड में यातायात का दबाव लगातार बढ़ा है। दुकानदारों के द्वारा अपने सामानों को रोड पर निकाल कर प्रदर्शित करने के कारण जाम की स्थिति बार-बार बन जा रही थी । पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता को इस संबंध में आम जनों के द्वारा शिकायत प्रस्तुत किया गया था। इस हेतु पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री ओम चंदेल एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी पेंड्रा रोड श्री नारायण साहू को इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया था। इसी तारतम्य में आज जीपीएम पुलिस एवं नगर पालिका पेंड्रा रोड के संयुक्त तत्वाधान में गौरेला शहर के मुख्य मार्ग, मंगली बाजार, रेस्ट हाउस रोड में व्यापारियों के द्वारा रोड में बोर्ड व सामान रखे गए थे आदि को नगर पालिका के द्वारा जप्त किया गया है।

पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने कहा है कि यातायात को बाधित करने वालों के ऊपर इस प्रकार की कार्यवाही लगातार की जावेगी। यातायात को व्यवस्थित किया जाएगा ताकि आम जनों के आवागमन हेतु मार्ग बाधित न हो।