जीपीएम पुलिस ने किया 07 दिवस आनलाइन योगाभ्यास*

*डाक्टर शीतल मंधाना फांउडर सेंट्रल इंडिया लारजेस्ट फिजियोथेरेपी क्लीनिक नागपुर के द्वारा कराया गया योगाभ्यास*

*200 से अधिक पुलिस,एवं उनके परिवार के सदस्यों ने किया योगाभ्यास*

*अंतर्राष्टीय योग दिवस के अवसर पर किया गया समापन*


जीपीएम पुलिस अधीक्षक श्रीमति भावना गुप्ता के प्रयास से डाक्टर शीतल मंधाना फांउडर सेंट्रल इंडिया लारजेस्ट फिजियोथेरेपी क्लीनिक नागपुर के द्वारा जीपीएम पुलिस के जवानों को फिट काप फिट सिटी के तहत 07 दिवस आन लाइन योगाभ्यास कराया गया उक्त कार्यक्रम दिनांक 15-06-2024 से 21-06-2024 तक प्रतिदिन प्रातः कराया गया जिसमें पुलिस के लगभग 200 अधिकारी, कर्मचारी एवं उनके परिवार के लोगों ने योगाभ्यास किया और योग के बारे में जानकारी प्राप्त किये। पुलिस अधीक्षक श्रीमति भावना गुप्ता के द्वारा स्वंय भी योगाभ्यास किया गया।

पुलिस अधीक्षक श्रीमति भावना गुप्ता ने कहा कि पुलिस विभाग के जवानों की अनियमित दिनचर्या और कार्य की अधिकता के कारण बीपी, शुगर की बीमारी से एक उम्र के बाद पीड़ित हो जाते है।

पुलिस महानिरीक्षक डॉक्टर संजीव शुक्ला ने भी गौरेला पेंड्रा मरवाही पुलिस अधीक्षक कार्यालय में निरीक्षण के दौरान पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों से फिट रहने की अपील की है , पुलिस महा निरीक्षक का मानना कि पुलिस के जवान लगातार ड्यूटी के कारण मानसिक तनाव एवं थकान में रहते हैं, योग ऐसा माध्यम है जिससे व्यक्ति फिट रह सकता है, उन्होंने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारियों को फिट रहने की अपील की थी और योग ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा व्यक्ति सदैव फिट एवं मानसिक तनाव से दूर रह सकता है योग अभ्यास के इस कार्यक्रम में पुलिस के आधिकारी एवं कर्मचारियों को निश्चित ही इसका लाभ मिला है

इस हेतु पुलिस महा निरीक्षक, बिलासपुर रेंज डॉक्टर संजीव शुक्ला के द्वारा अब प्रत्येक दिवस सभी जवानों को योग कराए जाने का निर्देश दिया गया है ताकि जवान अपने आपको चुस्त दुरूस्त रख सके।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *