
कोटवारों और वन विभाग के कर्मचारियों को मिलाकर कुल 200 लोगों को दिया गया प्रशिक्षण

आसन्न लोकसभा चुनाव 2024 के सफल निष्पादन हेतु आज दिनांक 30.4.2024 को जिले के कोटवारों और वन विभाग के कर्मियों का एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला पुलिस गौरेला पेंड्रा मरवाही द्वारा कंट्रोल रूम गौरेला में तथा थाना मरवाही में आयोजित किया गया जहां शामिल प्रशिक्षणार्थियों को मतदान दिवस के पूर्व मतदान के दिन और मतदान समाप्ति के पश्चात के उनके दायित्व और कर्तव्य से अवगत कराया गया तथा मतदान प्रक्रिया संबंधी प्रशिक्षण दिया गया ।

उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन एसपी जीपीएम श्रीमती भावना गुप्ता के द्वारा आयोजित करवाया गया जहां उनके अतिरिक्त डीएसपी दीपक मिश्रा, निरीक्षक धर्मानंद शुक्ला, निरीक्षक सौरभ सिंह , निरीक्षक नवीन बोरकर , निरीक्षक सनीप रात्रे उप निरीक्षक गढ़ेवाल और सहायक उप निरीक्षक नवीन मिश्रा द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
