लोकेशन बिलासपुर छत्तीसगढ़ 

संवाददाता शत्रुघन चौधरी

 राम दरबार परिवार में मना भव्य जन्मदिन, बिखरते परिवार के बीच में राम दरबार परिवार ने पेश की संयुक्त परिवार  की मिसाल 

 सोमवार का दिन राम दरबार परिवार के लिए कुछ खास रहा ,क्योंकि इस दिन इस परिवार की सबसे लाडली बेटी गुड़िया का जन्मदिन था, इस अवसर पर आंसू गुड़िया परिवार द्वारा भव्य जन्मदिन समारोह का आयोजन कराया गया। जिसमें परिवार के सभी सदस्यों ने अपनी सहभागिता की। इस दौरान केके काटकर जन्मदिन मनाया गया। बृज कुमार और इंदु चौधरी ने शुभ आशीष देते हुए कहा कि इसी तरह परिवार एक रहे ,वही सभी ने उपहार आशीर्वाद देकर इस जन्मदिन को यादगार बना दिया ।चांटीडीह रामायण चौक मेंला पारा रोड पर स्थित ब्रिज कुमार चौधरी के निवास पर यह भव्य आयोजन किया गया ।

राम दरबार परिवार के प्रवक्ता ने बताया कि छोटी-छोटी आयोजन द्वारा परिवार को एक रखने प्रयास किया जाता है ।ताकि इस बिखरते समाज में परिवार एक जुट रहे। इस अवसर पर राम दरबार परिवार ने एक अच्छा उदाहरण पेश किया है ।इससे संयुक्त परिवार की परंपरा आज भी राम दरबार परिवार में बरकरार है। दूसरे परिवार के लोगों ने भी कहा इस परंपरा को हम भी निभाएंगे। इस दौरान आंसू और गुड़िया एवं उसकी बेटी आरोही को बहुत सारी शुभकामनाएं दिए गए ।न्यूज़ परिवार की ओर से इनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं है

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *