भव्य स्वागत भारतीय जनता पार्टी के नये नवेले शहर जिला अध्यक्ष दीपक सिंह को गुरु नानक चौक तारबाहर युवा मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा आतिशबाजी कर भव्य स्वागत किया गया।
गुरु नानक चौक में आयोजित समारोह के दौरान ढोल ताशे फूल माला और आतिशबाजी के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष शहर दीपक सिंह का भव्य स्वागत करते हुए उम्मीद जताई गई कि उनके कार्यकाल में पार्टी नई ऊंचाइयो को छूएगी । पूर्वी मंडल के दीपक सिंह के जिला अध्यक्ष बन जाने से क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। भाजपा शहर जिला अध्यक्ष दीपक सिंह ने बताया कि मैं संगठन का एक छोटा सा सिपाही हूं और हमारे संगठन की पूरी शक्ति एकता में है। उन्होंने बताया कि अपने काम को पूरी निष्ठा से करते हुए वह युवाओं को सही दिशा और काम में लगाएंगे। उन्होंने बताया कि शहर अधिकांश वार्डों में भारतीय जनता पार्टी के पार्षद है जो अपने काम को लेकर सक्रिय भी रहे। तो हर तरफ से हमारी कोशिश यही रहेगी कि हम जनहित में अपना योगदान दे सकें। उन्होंने बताया कि क्योंकि मैंने युवा मोर्चा में काम किया हुआ है, यही कारण है कि युवाओं में ज्यादा उत्साह देखने को मिल रहा है और वे मेरा समर्थन कर रहे हैं। गुरु नानक चौक युवा मंडल के द्वारा शहर जिला अध्यक्ष दीपक सिंह का आतिशबाजी कर भव्य स्वागत किया गया। युवा हृदय सम्राट युवाओं की शान भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष बड़े भैया दीपक सिंह ठाकुर का गुरुनानक चौक तोरवा बिलासपुर में शैलेन्द्र बाजपेई (मोनू बाजपेई) जी के द्वारा भव्य स्वागत समारोह का आयोजन रखा गया जिसमें मंडल अध्यक्ष राकेश लालवानी पार्षद मोती गंगवानी, पार्षद लक्ष्मी यादव पूर्व मंडल अध्यक्ष सुभरोत दत्ता जी अनुराग खुटे कृष्ण ठाकुर सैकड़ों युवा साथी शामिल थे।