ओम वैष्णव के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत बिलासपुर की शानदार जीत……. ( अंडर 19 इंटर डिस्ट्रिक्ट एलिट ग्रुप प्रतियोगिता 2024-25)

छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा अंडर 19 इंटर डिस्ट्रिक्ट एलिट ग्रुप प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
जिसमें बिलासपुर ने अपना पहला मैच कोरबा के मध्य खेलने उतरी थी और बिलासपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 323 रन बनाएं थे।
जवाब में कोरबा ने पहले दिन 2 विकेट पर 29 रन बना लिए थे।

आज दिनांक 9 मई को कोरबा 29 रनों से आगे खेलना प्रारंभ किया और ओम वैष्णव के घातक गेंदबाजी के बदौलत 46.4 ओवर में 130 रन बनाकर पूरी टीम आउट हो गई और बिलासपुर ने पहली पारी 193 रनो की बढ़त बना ली। और कोरबा को फॉलोऑन खेलना पढ़ा।
कोरबा की ओर से पहली पारी में विशेष सिंह ने 34 रन और जितेन्द्र साहू ने 21 रनो का योगदान दिया।
बिलासपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए कप्तान ओम वैष्णव ने घातक गेंदबाजी करते हुए 17.4 ओवर में 28 रन देकर 7 विकेट प्राप्त किए। इसके अलावा उपेन्द्र यादव ने 2 विकेट और अंकित कुमार ने एक विकेट प्राप्त किया।
इसके पश्चात् कोरबा ने फॉलो ऑन खेलते हुए अपनी दूसरी पारी में 45.1 ओवर में 119 रन बनाकर पूरी टीम आउट हो गई
कोरबा की ओर से जितेंद्र साहू ने 39 रन बनाएं धीरज गैवल ने 17 रन बनाए।
बिलासपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए ओम वैष्णो ने दूसरी पारी में भी 14 ओवर में 15 रन देकर 5 विकेट प्राप्त किए और पूरे मैच में 12 विकेट प्राप्त किया, अखिलेश शर्मा ने 3 विकेट अंकित और कासिम ने एक एक विकेट प्राप्त किए।

इस तरह बिलासपुर ने कोरबा को पारी और 74 रनो से जीत दर्ज की और 7 अंक हासिल करने में सफल हुई।
मैच के निर्णायक अनिल सिंह और मोहम्मद दाऊद स्कोरर विनोद देवघारे और आयुष ठाकुर ऑब्जर्वर दलजीत सिंह सिडाना थे।
बिलासपुर का दूसरा मैच 18 मई को रायपुर के आरडीसीए मैदान में बीएसपी के मध्य खेला जाएगा।

यह सभी जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल द्वारा दिया गया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed