19वी यूथ नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2024 के आयोजन के लिए छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष श्री जी एस बाम्बरा जी ने 19वी यूथ नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2024 का संज्ञान लेते हुए इस आयोजन से जुड़ी विस्तृत जानकारी लिया एवम बहतराई एथलेटिक्स स्टेडियम का निरीक्षण किए उपरोक्त प्रतियोगिता दिनाक 15.06.2024 से 17.06.2024 तक बहतराई एथलेटिक्स स्टेडियम, बिलासपुर (छत्तीसगढ़) मे आयोजित किया जाना है । इस प्रतियोगिता मे देश के सभी राज्यो एवं अन्य इकाई (रेल्वे, ONGC आर्मी आदि ) से लगभग 1350 (बालक एवं बालिका) खिलाड़ी, प्रशिक्षक, प्रबंधक, तकनीकी अधिकारी एवं आयोजनकर्ता भाग लेंगे ।

इस अवसर पर सहायक संचालक खेल एवं युवा कल्याण विभाग ए एक्का, छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के उपाध्यक्ष सुशील मिश्रा, कोषाध्यक्ष जगपाल, महासचिव श्री अमरनाथ सिंह, , डॉ सुनील गौराहा,डॉ अजय सिंह, परमेश्वर राम भगत, पी जी जयकिशन,दीपक कुमार सुभाष कुमार देवेंद्र राठौर । यह जानकारी छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के प्रवक्ता एवं सयुक्त सचिव हेमंत सिंह परिहार ने दी ।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *