
पैतृक जमीन पर चाचा कर रहे गुप्त सौदा, भतीजे सत्यदीप का कोर्ट में गंभीर आरोप,,सिरगिट्टी निवासी ने कहा करोड़ों की जमीन बंटवारे से पहले ही बेच दी गई
बिलासपुर :- सिरगिट्टी निवासी सत्यदीप छाबड़ा ने अपने चाचाओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि देवा सिंह और मंगल सिंह छाबड़ा के नाम पर दर्ज पैतृक जमीन को नरेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह और राजेंद्र सिंह छाबड़ा आपस में बांटकर गुप्त रूप से बेच रहे हैं, जबकि मामला अब भी न्यायालय में लंबित है।सत्यदीप ने बताया कि करोड़ों रुपये की परसदा स्थित यह जमीन उनके बाबा की संपत्ति है। उनके निधन के बाद संपत्ति का विधिवत बंटवारा नहीं हुआ, बावजूद इसके चाचा लोग आपसी साठगांठ से जमीन के सौदे कर रहे हैं। यह सौदा बिना उनके हिस्से को जोड़े और उन्हें कानूनी जानकारी दिए बिना किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि जब उन्होंने इसे लेकर आपत्ति जताई और जिला न्यायालय का दरवाजा खटखटाया, तब भी उनकी बात को अनसुना कर दिया गया। कोर्ट में मामला विचाराधीन होने के बावजूद गुपचुप तरीके से सौदा आगे बढ़ाया गया, जिससे उन्हें भारी मानसिक और पारिवारिक आघात पहुंचा है।सत्यदीप का आरोप है कि यह पहली बार नहीं है जब ऐसा फर्जीवाड़ा किया गया हो। इससे पहले भी पारिवारिक जमीन से जुड़े मामलों में उनके साथ न्याय नहीं हुआ। उन्होंने प्रशासन और न्यायपालिका से मांग की है कि संपत्ति विवाद का निष्पक्ष समाधान हो और सौदों पर तत्काल रोक लगे।
