




छमाही उर्स आज,उमड़ेगी जायरीनों की भीड़, शाकाहारी लंगर के साथ मीठी सेवइयों का भी रहेगा इंतेजाम
(ईद के बाद पहला महीना उर्स का आयोजन बुधवार को)
बिलासपुर। सूफी-संत हुजूर बाबा सैय्यद इंसान अली शाह रहमतुल्लाह अलैह का महीना उर्स आज बुधवार को बड़े ही शानो-शौकत के साथ बनाया जाएगा। इस बार का यह महीना उर्स कई मायनों में अहम है। दरअसल ईद के बाद पहली बार होने जा रहे यह महीना उर्स हुजूर बाबा इंसान अली के सालाना उर्स के बाद का छठवां महीना उर्स है, इसलिए दरगाह कमेटी इसे छमाही उर्स के रूप में मनाने जा रही है। इस मुबारक मौके पर बड़ी संख्या में जायरीनों की भीड़ उमड़ने की संभावना है। दरगाह प्रबंधन कमेटी द्वारा शुद्ध शाकाहारी लंगर के साथ ईद की सेवइयां का भी इंतजाम जायरीनों के लिए किया गया है। इस छमाही उर्स में लुतरा शरीफ के जनाब असलम खान ने दरगाह को आकर्षक फूलों से सजाया है। वही बिलासपुर के वाहिद अली पीर अली की ओर से उर्स में आने वाले जायरीनों के लिए शुद्ध शाकाहारी लंगर व मीठी सेंवईयों का बेहतरीन इंतजाम किया गया है। इस बार छमाही उर्स में इसलिए भी भीड़ अधिक होगी क्योंकि खम्हरिया स्थित दादी अम्मा की दरगाह का सालाना उर्स मनाया जा रहा है इसमें शिरकत करने वाले अधिकांश जायरीन लुतरा शरीफ के छमाही उर्स में भी शामिल होंगे। इसलिए इंतजामिया कमेटी दरगाह लूतरा शरीफ ने बड़ी संख्या में आने वाले जायरीनों को देखते हुए व्यापक रूप से इंतजाम किया हुआ है।
इंतेजामिया कमेटी के चेयरमेन इरशाद अली ने बताया कि लुतरा शरीफ की इस सरजमीं से कौमी एकता, भाईचारा और सद्भावना की बयार पूरे छत्तीसगढ़ में बहती है। इसके तमाम उदाहरण आए दिन यहां दिखाई देते हैं। मान्यता है कि लोगों के बिगड़े काम यहां आने से बन जाते हैं। यही कारण है की सभी धर्म के लोग यहां आकर हुजूर बाबा सैय्यद इंसान अली शाह के फैज से अपने दुख मुसीबत से छुटकारा पाते है। इंतेजामिया कमेटी दरगाह लूतरा शरीफ के सभी पदाधिकारियों ने बाबा साहब के चाहने वालों से गुजारिश की है कि कसीर तादात में आकर बाबा सरकार की दुआओं को हासिल करें।


