जुनैद हुसैन पिता जावेद हुसैन उम्र 20 वर्ष निवासी लाईफ केयर हास्पिटल के पास सिटी कोतवाली बिलासपुर छ.ग. ।

02. -अनम हुसैन पिता अलताफ हुसैन उम्र 18 वर्ष निवासी लाईफ केयर आस्पिटल के पास

03. – अमन हुसैन पिता ईकबाल हुसैन उम्र 19 वर्ष निवासी हटरी चौक जूना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर छ.ग. ।

मोहर्रम त्यौहार दौरान कुछ लडके हटरी चौक लाईफ केयर हॉस्पिटल जूना बिलासपुर के पास अपने हाथ में धारदार चाकू व हथियार लेकर घूम रहे हैं एवं उसे लहराकर राहगिरों, आम लोगों को डरा धमका रहे हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक एस. आर. साहू एवं हमराह स्टॉफ के हटरी चौक पहुंचा जहां घेराबंदी कर तीन लडकों को पकड़ा गया जिनके पास धारदार चाकू चापड मिला जिनके कब्जे में रखने के संबंध में धारा 94 बी. एन. एस. एस के नोटिस दस्तावेज पेश करने हेतु दिया गया जो नोटिस पर कोई दस्तावेज नहीं होना बताया, धारदार चाकू एवं चापड को समक्ष गवाहों के मुताबिक जप्ति पत्रक के जप्त कर वीडियो ग्राफी किया गया है आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का घटित करना पाये जाने से एवं पूर्व में भी थाना सिटी कोतवाली में धारा 302, 307 एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट के प्रकरणों में चालानी कार्यवाही की गई है। आरोपीगण पूर्व के गंभीर अपराधों के आरोपी है जिनके विरूद्ध अप.क्र. -98-99-100. / 24 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट की कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया जाता है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed