
दुर्ग ज़िले के ग्राम खमरिया में दर्दनाक हादसा हुआ,जिसमें एक हाईवे चालक ने बाइक सवार दो युवकों को ठोकर मार दी,हादसे के बाद दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। दोनों को जिला अस्पताल दुर्ग उपचार के लिए भेजा गया, जहां इलाज किया जा रहा है।

ग्राम खमरिया में सुबह करीबन 8:30 बजे हाईवे चालक ने दो बाइक सवारी युवक को जोरदार टक्कर मार दी, टक्कर इतना जबरदस्त था कि दोनों काफी दूर जाकर गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के ग्रामीणों ने तुरंत एंबुलेंस को फोन कर उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर गए। जहां इलाज किया जा रहा है। वहां आसपास के ग्रामीणों ने चक्का जाम की स्थिति निर्मित की, ग्रामीणों का कहना है कि विगत कई वर्षों से आसपास के रहवासियों द्वारा स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग चल रही है मगर शासन प्रशासन के कान में जूं तक नहीं रेंग रही,

इसी अंधे मोड़ पर 15 से ज्यादा हद से हो चुके हैं और जब तक वहां पर स्पीड ब्रेकर नहीं बनता कब तक वह सड़क खाली नहीं करेंगे। मौके पर पुलिस और पीडब्ल्यूडी के अधिकारी पहुंचते हैं और ग्रामीणों को आश्वासन दिया जाता है कि आज- कल में ब्रेकर निर्माण कर दिया जाएगा, आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने स्पष्ट कर दिया है कि अगर ब्रेकर नहीं बनाया गया तो विशाल चक्का जाम इस सड़क पर किया जाएगा।