




हिमांशू चौहान बने पुसौर सरपंच संघ अध्यक्ष
89 सरपंच76 की उपस्थिति 56 वोट से जीत हासिल किया हिमांशू
सरपंच संघ परिवार के हित के लिए कार्य करेंगे….हिमांशू चौहान
रायगढ़ / पुसौर आज जनपद पंचायत सभा कक्ष में सरपंच संघ अध्यक्ष के चुनाव सम्पन्न हुआ जिसमें 89 सरपंचों में 76 सरपंच की उपस्थिति रही सर्व सहमति से पीठासीन अधिकारी सचिव प्रमुखों को नियुक्त किया गया 5 वोट रिजेक्ट हुए चार प्रत्याशी में हिमांशु चौहान को56 वोट मिले अध्यक्ष पद के लिए जीत हासिल किया सभी सरपंच को अधिक भारी बहुमत से जिताने के लिए आभार व्यक्त करते हुए हर संभव सरपंच ग्राम पंचायत से जुड़े समस्याओं के लिए मिलकर पूरे एकता से काम करने पर जोर दिया सभी ने सरपंच संघ के अध्यक्ष बनने पर हार्दिक शुभकामनाएं दी l


