


*होली मिलन एवं हास्य कवि सम्मेलन मे एक शाम अपने अपनों के संग, कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक डॉ पी सी त्रिपाठी जी रहे, इस अवसर पर युवा परिचालको द्वारा सेवानिवृत वरिष्ठ परिचलको का रंग गुलाल लगाकर सम्मान किया साथ ही , विश्व के सबसे बड़े मजदूर संगठन भारतीय रेल मजदूर संघ के राष्ट्रीय महामन्त्री बनाये जाने पर संतोष पटेल का वरिष्ठ परिचालको द्वारा सम्मान किया गया, इस अवसर पर अपनी प्रेरणा दायक कविता व हास्य व्यंग के खूब तीर चले, रंजीत किशोर ( रायगढ़) ने खूब सुर्खीया बटोरी, ए, पी, अशोक, आर, के, वस्त्रकार शराब पीने पर विस्तृत बखान किया, बिहारी लाल (रायगढ़) ने भी अपनी कविता से व अर्जुन कुमार अख्श ने शमा बांध रखा, साथ ही प्रेम तिवारी ने अपने खूबसुरत अंदाज मे सरस्वतीवदना व जिंदगी हसने गाने के लिए है दो पल, गीत पर सभी श्रोताओ झूमने पर मजबर कर दिया, शांतनु चटर्जी ने भी दर्शको को रोके रखा कार्यक्रम मे मंच संचालन करते हुए कमलेश सिंह ने अपनी कविता मे वरिष्ठ जनो के सम्मान कहा की हम अपने शब्दो के दीप से आपकी आरती उतार लेंगे! उम्मीद है आप अपनी दुआओ से हमारी नजर उतार लेंगे ll ईस अवसर पर, मुख्य रूप से मिलन एवं हास्य कवि सम्मेलन मे एक शाम अपने अपनों के संग, कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक डॉ पी सी त्रिपाठी जी रहे, इस अवसर पर युवा परिचालको द्वारा सेवानिवृत वरिष्ठ परिचलको का रंग गुलाल लगाकर सम्मान किया साथ ही , विश्व के सबसे बड़े मजदूर संगठन भारतीय रेल मजदूर संघ के राष्ट्रीय महामन्त्री बनाये जाने पर श्री संतोष पटेल जी का वरिष्ठ परिचालको द्वारा सम्मान किया गया, इस अवसर पर अपनी प्रेरणा दायक कविता व हास्य व्यंग के खूब तीर चले, रंजीत किशोर ( रायगढ़) ने खूब सुर्खीया बटोरी, ए, पी, अशोक, आर, के, वस्त्रकार शराब पीने पर विस्तृत बखान *किय� बिहारी लाल ( रायगढ़ ) ने भी अपनी कविता से व अर्जुनको कुमार अख्श ने शमा बांध रखा, साथ ही प्रेम तिवारी ने अपने खूबसुरत अंदाज मे सरस्वतीवदना व जिंदगी हसने गाने के लिए है दो पल, गीत पर सभी श्रोताओ झूमने पर मजबर कर दिया, शांतनु चटर्जी ने भी दर्शको को रोके रखा कार्यक्रम मे मंच संचालन करते हुए कमलेश सिंह ने अपनी कविता मे वरिष्ठ जनो के सम्मान कहा की हम अपने शब्दो के दीप से आपकी आरती उतार लेंगे! उम्मीद है आप अपनी दुआओ से हमारी नजर उतार लेंगे ll ईस अवसर पर, मुख्य रूप से श्री यू आर मरावी, श्याम कुमार रेलन एल प्रसाद, पी के यादव, के वी सत्यम,अमरनाथ सिंह, के के सिंह, डी के राव, हेमन्त सिंह परिहार एल डी राव, विरची कुमार, बीजु वर्गिश, ई जे सुनील, प्रदीप शर्मा,डी चटर्जी, टी रमेश बाबू, बी कृष्ण कुमार प्रदीप कुमार सिंह, पी नवीन कुमार, जे टी राव, आर पी पाठक, आर पी काशीपूरी संजय सिंह एच, वी के सिंह 2 नवल किशोर राजेश कुमार वस्त्रकार ए के दीक्षित अमरदीप शर्मा जे के गुप्ता इत्यादि उपस्थित रहे।