


मानवाधिकार सहायता संस्थान भारत का सम्मान समारोह, कार्यकर्ता सम्मेलन एवं कैलेंडर विमोचन कार्यक्रम
सोमवार को बिलासपुर के स्व लखीराम अग्रवाल सभागार में आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक सियाराम कौशिक शामिल हुए।कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रमेश कश्यप ने की।
प्रदेश अध्यक्ष पुरुषोत्तम जायसवाल ने कहा कि आगामी दिनों में मानवाधिकार आंदोलन के कारण छत्तीसगढ़ की पहचान होगी। उन्होंने मानवाधिकार सहायता संस्थान के सभी सदस्यों एवं पदाधिकारियो की सुरक्षा के लिए प्रशासन से सहयोग की मांग की । राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रमेश कश्यप ने बताया कि मानवाधिकार के तहत स्वास्थ्य, शिक्षा एवं चिकित्सा को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना ही लक्ष्य है।
इस मौके पर संगठन के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन किया गया ।


