लोकेशन बिलासपुर छत्तीसगढ़

सिवनी कदमटोला से पेंड्रा मुख्य मार्ग को जोड़ने वाली सड़क निर्माण मे भारी अनियमितता देखने को मिल रही है साथ ही इस मुख्य मार्ग मे पुलिया निर्माण का जो कार्य हो रहा है
वह कार्य भी सही ढंग से नहीं किया जा रहा है पुलिया निर्माण कार्य में सही मात्रा में रेत बजरी सीमेंट का उपयोग नहीं किया जा रहा है अपने मनमानी तरीके से मानक मात्रा से कम मात्रा में सामग्री मिलाकर निर्माण कार्य कराया जा रहा है। साथ ही प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक नल जल योजना है जिसके लिए पाइप लाइन इसी मुख्य मार्ग से बिछाया गया है। लेकिन ठेकेदार के द्वारा पाइप लाइन को तोड़ दिया गया है। जिसके कारण लोगों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
साथ ही ग्राम वाशीयों का कहना है कि तत्काल कार्य में सुधार नहीं लाया गया और नल जल योजना के लिए बिछाई गई पाइप लाइन को नहीं सुधारा गया तो आगामी दिनों में सड़क निर्माण कार्य को ग्रामवासियों के द्वारा रोका जाएगा।
साथ ही ग्राम वाशी ठेकेदार के द्वारा किए जा रहे कार्य से काफी नाखुश नजर आए। और यह निर्माण कार्य जिम्मेदार व्यक्ति के निगरानी मे न कराकर लेबर के भरोसे कराया जा रहा है।
इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सड़क और पुलिया निर्माण का कार्य कितने अच्छे तरीके से कराया जा रहा है शासन से ग्रामवासियों का अनुरोध है कि यह निर्माण कार्य भ्रष्टाचार की भेंट न चढ़कर शासन प्रशासन की देख रेख मे कराया जाए ।