सर्व हिन्दू समाज बिलासपुर के सैकड़ो लोगों ने अपने धर्म आस्था के खिलवाड़ क़ो रोकने हेतु एस बी आर कालेज मैदान में चल रहे गरबा डांडिया जिसमे मुस्लिम धर्म के गायक और कलाकार क़ो बुलाकर की जा रही हिंदी फिल्मों के गानो से किये जाने वाले कार्यक्रम क़ो बंद करवाने हेतु विरोध प्रदर्शन किया
सबकी कोशिश यही थी की धर्म आस्था के साथ इस तरह से खेलवाड़ के जरिये हिन्दू बच्चों के मन में सब चलता है का भाव भरके आगे लव जेहाद का द्वार खोलने का कुचक्र चलाया जा रहा है इसे रोकने हेतु पुरे शहर से विश्व हिन्दू परिषद, वन्देमातरम संगठन, हिन्दू जागरण मंच, भारतीय राष्ट्रवादी समाज, नारी रक्षा टीम, भगवा ब्रिगेड और विभिन्न संगठनों से अधिवक्ता यतीन्द्र मिश्रा, सौरभ शर्मा, राजीव agrwaal, बिंदु कचवाहा, धनञ्जय गोस्वामी,संदीप पाठक, आदित्य कच्छवाहा, रुपेश शुक्ला,अरविन्द शर्मा, अधिवक्ता समीर शुक्ला, राम सिंह ठाकुर और भारी तादात में सैकड़ो लोगो मौजूद थे.

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *