
📌 मर्ग का खुलासा करने मे तखतपुर पुलिस को मिली बडी सफलता।
📌 पत्नी को चरित्र शंका कर, प्रताडित करने वाले आरोपी पर तखतपुर पुलिस का प्रहार
📌 पत्नी ने पति के द्वारा चरित्र शंका कर, प्रताडित करने पर लगायी थी फासी ।
नाम आरोपी- निरज विश्वकर्मा पिता राजाराम विश्वकर्मा उम्र 33 साल निवासी वार्ड क्रमांक 08 तखतपुर जिला बिलासपुर मृतिका रेणुका विश्वकर्मा पति निरज विश्वकर्मा उम्र 33 साल निवासी तखतपुर ने दिनांक 19-12-2023 के सुबह 10 बजे अपने ससुराल घर मे फासी लगा कर मौत हो गयी है। कि सूचना पर मर्ग इंटिमेशन कायम कर जांच कार्यवाही मे लिया गया।
मामला संदेहास्पद होने से घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकरियों की दी गई। बाद मामले विशेष जांच हेतु पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के द्वारा टीम का गठन किया गया व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति अर्चना झा व एस डी ओ पी नुपुर उपाध्याय के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी तखतपुर हरिश्चंद्र टांडेकर के नेतृत्व मे तखतपुर पुलिस की टीम के द्वारा मर्ग की गुथी सुलझाने में मृतिका के परिजनो एवं घटना स्थल के आस पास के लागो से घटना की संक्षिप्त जानकरी व पुछताछ करने पर मृतिका की मृत्यु उसके पति द्वारा पत्नि को लगातार चरित्र शंका कर मांसिकरूप से प्रताडित करने के कारण फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली थी मर्ग जांच उपरांत आरोपी निरज विश्वकर्मा के विरूद्ध अपराध 306, भादवि कायम कर आरोपी को गिरफतार कर पुलिस ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है।
