चिड़ियों से मैं बाज लडाऊ , गीदड़ों को मैं शेर बनाऊ ! सवा लाख से एक लड़ाऊ तभी गोबिंद सिंह नाम कहाउँ !!
बिलासपुर- नगर निगम चुनाव महापौर पद पर लड़ रहे प्रत्याशियों में शिव सेना से एक ऐसी प्रत्याशी है जो माध्यम वर्ग परिवार से आती है अपने मेहनत ,हिम्मत,बिलासपुर के सुव्यवस्थित विकास की सोच के साथ आज चुनाव मैदान में डटी हुवी है।
पैसा,पोस्टर और प्रचार की आंधी में उम्मीद का एक दिया जलाए बैठी है की जनता समझदार है वो उसे ही चुनेगी इस पर बिलासपुर इतिहास रचेगा और पैसा,प्रचार और पोस्टर की राजनीति हारेगी जनता स्वयं जीतेगी विकास के नाम पर ,मूल ओबीसी के नाम पर रेवती यादव को तीर कमान छाप पर गली गली में राम राज्य की स्थापना के नाम पर अपना बहुमूल्य मत देगी।
रेवती यादव ने मीडिया को संबोधित करते हुवे बताया कि मेरी स्थिति असज वैसे ही है जैसे गुरु गोविंद सिंह जी ने कहा था कि मैं पंछी नाल बाज लड़ावा,एक एक से सवा लाख लड़ावा, गीदड़ों को शेर बनावा ,गुरु गोविंद सिंह नाम कहावा।
मेरी भी स्थिति ऐसी ही है एक ओर विपक्ष पार्टी के पूर्व मुख्य मंत्री जी प्रचार कर रहे है अपने प्रत्याशी को जितावे तो दूसरी ओर वर्तमान मुख्यमंत्री जी प्रचार कर रहे है अपने प्रत्याशी को जिताने।
और मेरी स्थिति एक छोटी पंछी की भांति हो गयी है , फिर भी मैं हार नही मानूँगी ,रार नही मानूँगी ,काल के कपाल पर लिखूंगी ,मिटूंगी, गीत नया गाऊँगी , माननीय अटल बिहारी बाजपेयी जी मेरे प्रेरणा स्त्रोत है उन्हें ही अपना गुरु मानती हु और तब तक संघर्ष करूँगी जब तक जीत नही जाती।
रेवती यादव ने कहा “आज बिलासपुर नगर निगम चुनाव मूल ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित है ऐसे में हो सकता है कि पार्टी से चूक हो गयी होगी और मूल ओबीसी प्रत्याशी चुनाव मैदान में नही उतार पाए यही कारण है कि बार बार लोग हाई कोर्ट जा रहे है जाती मामले को लेकर , कहि ऐसा न हो कि जो ओबीसी की श्रेणी म नही है और पार्टी के प्रभाव में जीत जाए और माननीय न्यायालय में अपने को ओबीसी सिद्ध नही कर पाए तब क्या स्थिति होगी प्रश्न चिन्ह है। इसलिए मेरा निवेदन जनता से है अपील है कि मूल ओबीसी को जिताये अर्थात मुझे जिताये मुझ पर अपना विस्वास मत दे मैं आप लोगो को भरोसा देती हूं जो काम पार्टी कर सकती है उससे बेहतर काम कर बताऊंगी।
आज मैंने मूल ओबीसी वर्ग को आरंक्षण का लाभ मिले इस उद्देश्य निमित सत्या ग्रह आंदोलन किया पूरे समय मौन धारण की ,इससे मैं जनता को संदेश दी कि क्या आप भी मौन धारण करेंगे मूल ओबीसी मुद्दे पर कुछ नही बोलेंगे , मेरा विसवास है कि जनता बोलेगी अपने मत का प्रयोग कर जवाब देगी , तीर कमान निशान पर मुहर लगाएगी। आज हुवे सत्यग्रह आंदोलन को अंजाम मिलेगा जनता है पब्लिक है ये सब जानती है इस बार चुनाव परिणाम चौकाने वाले आएंगे मुझे विसवास है मूल ओबीसी वर्ग को, माध्यम वर्ग को,महिला प्रतयाशी को ,नारी सशक्तिकरण को बिलासपुर के विकास के नाम पर ,गली गली में राम राज्य की स्थापना के नाम पर मुझे बहुमत मिलेगा मैं एक नया इतिहास लिखूंगी बिलासपुर को सुव्यवस्थित बनाते हुवे नम्बर वन स्मार्ट सिटी बनाउंगी।
