भारती पंकज परते वार्ड क्रमांक 43 बंसीलाल घृतलहरें नगर से भारतीय जनता पार्टी ने इन्हें अपना उम्मीदवार बनाया है ।भाजपा प्रत्याशी के द्वारा लगातार वार्ड में जनसंपर्क कर अपने वादों और वार्ड के लिए बनाए गए रूपरेखा से उन्हें अवगत कराकर वार्ड विकास की राह में आगे में क्या करना चाह रही हैं इससे अवगत करा रही है तो वहीं जनता भी मौजूदा पार्षद के कार्यकाल से इतना ट्रस्ट है कि वह भाजपा प्रत्याशी के दावों पर यकीन भी कर रहे हैं दरअसल भारती पंकज पढ़ते इससे पहले ग्राम पंचायत देवरी खुर्द की सरपंच रह चुकी है 5 साल के उनके कार्यकाल में उन्होंने देवरी खुर्द में चौमुखी विकास को प्राथमिकता दी पानी की समस्या का समाधान हो या फिर देवरी खुर्द में सड़कों का जाल बिछाना हो इन सभी क्षेत्रों में सरपंच कार्यकाल में इन्होंने बेहतरीन काम किया है जिसे आज भी लोग याद करते हैं क्योंकि उसे समय देवरी खुर्द में बसाहट तेजी से बढ़ रही थी ऐसे में यहां सुविधाओं का भी विस्तार होना था लेकिन ग्राम पंचायत की अपनी सीमा थी और उसी हिसाब से उन्हें बजट भी आवंटित होता था

लेकिन इसकी परवाह न करते हुए भारती पंकज परतें ने विकास को प्राथमिकता दी और देवरी खुर्द को सजाने और संवारने की दिशा में काम किया यही वजह रही कि उनके कार्यकाल में पाइप लाइन का तेजी से विस्तार हुआ तो वहीं सड़कों को भी बेहतर किए जाने की कोशिश शुरू हो गई इसके अलावा पानी टंकी का निर्माण स्कूल भवन का सौंदर्य करण मंच का निर्माण सहित अन्य कर उनके ही कार्यकाल में संपन्न हुए हैं इसके अलावा भारती पंकज परतें उपाध्यक्ष सरपंच संघ बिल्हा,संवेदना केन्द्र कांउसलर (तोरवा थाना),प्रदेश कार्य समिति सदस्य (अनु. जन जाति मोर्चा,शक्ति वंदन (महिला स्वयं सहायता समुह एवं एनजीओ संपर्क अभियान में मस्तुरी,विधानसभा परिक्षेत्र में सदस्य मनोनित,महिला बाल विकास विभाग द्वारा संचालित, ” बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ” अभियान सहित मस्तुरी विधानसभ अंतर्गत जनजातीय क्षेत्रों में कार्यक्रम के संचालन एवं क्रियान्वनय समिति की
सदस्य और जिला उपाध्यक्ष महिला प्रभाग परधान गोंड समाज, जिला बिलासपुर का दायित्व भी निभा चुकी है।भारती पंकज परतें ने एम.ए. (राजनीति शास्त्र), पी.जी डी सी ए की शिक्षा उत्तीर्ण की है।वही उनके पतिडॉ. पंकज सिंह परते जिला सचिव, वनवासी कल्याण आश्रम, के सदस्य हैं।

उनके
दादाजी पुलिस विभाग में ए.एस.आई पद में सेवानिवृत्त हुए वही उनके ससुरजी रेलवे में गार्ड जबकि उनके
जेठजी सुभाष सिंह परतें प्रदेश अध्यक्ष, सर्वआदिवासी समाज का दायित्व सम्भल रहे हैं। इन्हीं अपने सामाजिक कार्यों के साथ विभिन्न सामाजिक पदों के दायित्व को पूरा परिवार संभालते आ रहा है ऐसे में अगर वार्ड की जनता एक शिक्षित और सामाजिक कार्यों से जुड़ी महिला को अपने वार्ड का प्रतिनिधित्व शक्ति है तो निश्चित ही वार्ड में विकास की मांग वार्ड की जनता कर रही है उसे भारती पंकज पढ़ते ही पूरा कर सकती है ऐसे में आने वाले 11 फरवरी को कमल छाप के बटन को दबाकर आप अपने वार्ड के प्रतिनिधि के रूप में भारती पंकज परतें को चुन सकते हैं

लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आप उन्हें चुनाव में जिताकर नगर निगम में निर्वाचित करें पिछले 5 सालों में जो विकास के कार्य वार्ड में अधूरे रह गए हैं इनका दावा है कि 5 सालों में उन कार्यों को पूरा किया जाएगा खास तौर पर उन क्षेत्रों पर जहां पूर्व पार्षद ने ध्यान नहीं दिया और वहां समस्याओं का अंबार है जाहिर तौर पर ऐसे ही जनप्रतिनिधि की आवश्यकता है जो वार्ड की समस्याओं को दूर कर क्षेत्र की जनता को सुविधा दें ताकि जिस विश्वास के साथ उन्होंने अपने वार्ड के प्रतिनिधि को चुना है वह सार्थक हो सके

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *