
। शहर में अवैध रूप से रेत डंपिंग का मामला कोई नया नही है, खाली जगहों पर रेत माफिया नदी से रेत निकालकर रखते है और अनाप-शनाप रेट पर मन माफिक बेचते है, शहर के मध्य स्थित डीएलएस कालेज रोड पर काफी समय से भारी तादाद में रेट की डंपिंग की गई है और मनमानी कमाई का जरिया बना लिए है, ऐसा नही है कि इस बात की जानकारी माइनिंग विभाग को नही है, की बार अवैध रूप से रखे रेत के पास से गुजरते है पर मौन रहते है, कभी कभार जाच के नाम पर खानापूर्ति करते है और वसूली करके चले जाते है। कई बार शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नही होने से रेत माफियाओ के हौसले काफी बुलंद है, रेत डंपिंग के स्थान पर हर रोज अनेक गाडिया रेत आती है जिन्हे ट्रैक्टर से पूरे दिन सप्लाई कर दी जाती है। डीएलएस कालेज रोड पर इस रेत डंपिंग की जगह को देखकर ऐसा लगता है मानो नदी इसी जगह पर आ गयी हो इतनी तादात मे रेत का ढेर है,। अधिकारी जब तक त्वरित रूप से बडी कार्रवाई नही करेगे रेत माफियाओ के हौसले इसी तरह बुलंद होगे।