


शैक्षणिक बौद्धिक नैतिक एवं व्यवहारिक स्तर को बेहतर बनाने के लिए बैठक में महत्वपूर्ण निम्न फैसले लिए गए :-
1) शिक्षा स्तर में सुधार के लिए कक्षा शिक्षक को माह में एक बार प्रत्येक बच्चों के घर घर जाकर (कैंपेन चला कर) उनके परिजन के सामने बच्चे की वास्तविक स्थिति को रूबरू कराना व प्रगति रिपोर्ट तैयार करना ताकि परिजन अपने बच्चों में होने वाली कमियों में सुधार कर सके l
2) 10 वी व 12 वीं के विद्यार्थियों को निःशुल्क कोचिंग क्लास का संचालन कराना l ताकि आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सके l
3) 0-10 वर्ष की सभी बालिकाओं का सुकन्या समृद्धि योजना में खाते खुलवाकर उनके खाते में 250 ₹ प्रथम बार जमा कर शुभारंभ करना
4) नवोदय विद्यालय,प्रयास,एवं एकलव्य जैसे संस्थानों के लिए बच्चों को प्रेरित कर तैयारिया करवाना l
श्रीमती हेमलता दीपक बंजारे
सरपंच
ग्राम पंचायत हरदी(गोबरी)




