


बिलासपुर में आज ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर मुस्लिम समुदाय ने सभी मस्जिदों से निकला जुलूस
कासीमपारा तोरवा से भी निकली जुलूस मुख्य शोभायात्रा में हुई शामिल
मुस्लिम समाज द्वारा ईद मिलादुन्नबी का पर्व शुक्रवार को धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर शहर की सभी मस्जिदों से एक विशाल जुलूस निकाला गया,जिसमें उसकी देन कमिटी के सदस्यों ने भी जुलूस निकला जो शहर के एक भव्य जलसे में परिवर्तित हो गया। जुलूस का शहर के विभिन्न स्थानों पर नागरिकों द्वारा स्वागत किया गया, जिससे सामाजिक एकता और भाईचारे की भावना देखने को मिली। पैगंबर का जीवन समस्त मानव जाति के लिए एक आदर्श है। उन्होंने कहा कि जब तक हम मानवता, करुणा और सहिष्णुता को जीवन में नहीं अपनाते, तब तक समाज से ऊंच-नीच और भेदभाव को मिटाना संभव नहीं है।
अध्यक्ष मोहमद इक़बाल हक़


