22वीं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय भारोत्तोलन (वेटलिफ्टिंग) सब- जूनियर (बालक एवं बालिका) , जूनियर, सीनियर (पुरुष एवं महिला) की प्रतियोगिता का आयोजन पिछले दिनो भिलाई, सेक्टर – 4 ,महाराष्ट्र मंडल भवन , जिला दुर्ग मे आयोजित हुआ. यह प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ प्रदेश भारोत्तोलन संघ (मान्यता प्राप्त छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ एवं इंडियन वेटलिफ्टिंग फेडरेशन) के द्वारा आयोजित की गई थी. जिसमें प्रदेश भर से लगभग 270 खिलाड़ियों ने भाग लिया था. इस प्रतियोगिता में जिला रायपुर ,दुर्ग एवं राजनांदगांव का दबदबा बना रहा.

इस प्रतियोगिता में श्री जयेश पंजवानी सीनियर कैटिगरी 81 किलोग्राम,कुमारी मेघा भगत सीनियर कैटिगरी 71 किलोग्राम ने अपना शानदार प्रदर्शन दिखाया एवं अपने प्रथम प्रयास में कुमारी दिव्यांशी साहू ने जूनियर कैटेगरी 76 किलोग्राम में कुल 56 किलोग्राम का भार उठाकर बिलासपुर जिले का मान बढ़ाते हुए 1 रजत पदक दिलाया.यह तीनों खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से प्रतियोगिता में उपस्थित पदाधिकारीयो का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एवं सर्टिफाइड कोच उत्तम कुमार साहू ने इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन को सराहा है एवं भविष्य में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की है.
प्रतियोगिता के दौरान छत्तीसगढ़ राज्य भारत्तोलक संघ के अध्यक्ष एवं जिला दुर्ग सांसद श्री विजय बघेल जी एवं महासचिव डॉक्टर राजेश जॅघेल ने खिलाड़ियों मुलाकात कर खिलाड़ियों के उत्साह एवं मनोबल को बढ़ाते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दिए हैं.

इस प्रतियोगिता में संघ के संरक्षक श्री नंदू जॅघेल ,कार्यकारिणी अध्यक्ष श्री अरविंदर सिंह खुराना, श्री जयंत बागची , अंतरराष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग खिलाड़ी एवं भारतीय कोच श्री रुस्तम सारंग, निर्णायक श्री अशोक साहू, श्री ललित साहू ,श्री चंद्रशेखर साहू, श्री डी.डी. चंदेल एवं श्री जुगल साहू , बिलासपुर जिले के अध्यक्ष श्री भूपेंद्र सिंह, सचिव श्री विरावी खुसरो उपस्थित थे जिनके माध्यम से कार्यक्रम सफलतापूर्वक हुआ.

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *